फ्रांस में महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा से उपजा आक्रोश, सडकों पर उतरे लोग, बेखबर सरकार

प्रदर्शनकारियों ने सरकार से इन अपराधों से निपटने के लिए तत्काल कदम उठाने और इस संबंध में समाज के विभिन्न वर्गो को शिक्षित करने के लिए बजट निर्धारित करने की मांग की।

By Ramesh MishraEdited By: Publish:Mon, 25 Nov 2019 09:30 AM (IST) Updated:Mon, 25 Nov 2019 09:30 AM (IST)
फ्रांस में महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा से उपजा आक्रोश, सडकों पर उतरे लोग, बेखबर सरकार
फ्रांस में महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा से उपजा आक्रोश, सडकों पर उतरे लोग, बेखबर सरकार

पेरिस, एजेंसी । महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा के विरोध में शनिवार को फ्रांस में हजारों लोगों ने स़़डकों पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने सरकार से इन अपराधों से निपटने के लिए तत्काल कदम उठाने और इस संबंध में समाज के विभिन्न वर्गो को शिक्षित करने के लिए बजट निर्धारित करने की मांग की। फ्रांस में इस साल अब तक पुरुष साथियों द्वारा महिलाओं की हत्या के 137 मामले सामने आ चुके हैं। 2017 में यह आंक़़डा 109 और 2018 में 121 था। 

सरकारी अनुमान के अनुसार, राजधानी पेरिस में हुए प्रदर्शन में 49 हजार लोग शमिल हुए। वहीं इस प्रदर्शन का आयोजन करने वाले संगठन नाउ टाउट्स के अनुसार, इसमें एक लाख लोगों ने शिरकत की। देशभर में हुए इन प्रदर्शनों में ब़़डी संख्या में छात्रों और बुजुर्गो ने भी हिस्सा लिया। इस प्रदर्शन का आयोजन करने वाली संस्था के संस्थापक कैरोलिन डी हास ने कहा, यह प्रदर्शन यौन हिंसा के खिलाफ समाज में अभूतपूर्व विरोध को प्रतिबिंबित करता है।

chat bot
आपका साथी