गुफा बचाव अभियान से जुड़ी फिल्मों पर थाई सरकार की रहेगी कड़ी नजर

अभियान पर बनने वाली विदेशी फिल्मों की देखरेख के नियंत्रण का जिम्मा पहले ही 'थाइलैंड फिल्म ऑफिस' के पास है।

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Fri, 20 Jul 2018 06:22 PM (IST) Updated:Fri, 20 Jul 2018 06:22 PM (IST)
गुफा बचाव अभियान से जुड़ी फिल्मों पर थाई सरकार की रहेगी कड़ी नजर
गुफा बचाव अभियान से जुड़ी फिल्मों पर थाई सरकार की रहेगी कड़ी नजर

बैंकॉक, एपी। थाम लुआंग गुफा में चले बचाव अभियान पर बनने वाली फिल्मों पर थाइलैंड की सैन्य सरकार की कड़ी नजर रहेगी। गुफा में फंसे 12 बच्चों और उनके फुटबॉल कोच को बचाने के लिए दुनियाभर के जांबाज गोताखोरों ने जो अभियान चलाया था, उस पर कई विदेशी फिल्मकार फिल्म बनाना चाहते हैं। सरकार ने इस अभियान पर आधारित फिल्मों, डाक्यूमेंट्री और वीडियो की निगरानी के लिए एक समिति बनाने का फैसला किया है।

देश के सांस्कृतिक मंत्री वीरा रोजपोचानरत ने बताया कि इस संबंध में अगले सप्ताह कैबिनेट की बैठक में एक प्रस्ताव पेश किया जाएगा। इस समिति में विभिन्न मंत्रालयों के सदस्यों को शामिल किया जाएगा। इस अभियान पर बनने वाली विदेशी फिल्मों की देखरेख के नियंत्रण का जिम्मा पहले ही 'थाइलैंड फिल्म ऑफिस' के पास है। अलग से समिति के गठन पर वीरा ने कहा, 'गुफा से बचाए गए बच्चों और उनके परिवार की निजता की सुरक्षा के लिए यह समिति जरूरी है। फिल्म की सामग्री और लाइसेंस संबंधी मसले हल करना भी इसी समिति की जिम्मेदारी होगी।'

chat bot
आपका साथी