अमेरिकी विमान के मलबे तक नहीं पहुंचने दे रहा तालिबान

अफगान सुरक्षा बलों पर आतंकियों ने घात लगाकर किया हमला। गजनी प्रांत में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था ई-11 विमान।

By Nitin AroraEdited By: Publish:Wed, 29 Jan 2020 08:50 AM (IST) Updated:Wed, 29 Jan 2020 08:50 AM (IST)
अमेरिकी विमान के मलबे तक नहीं पहुंचने दे रहा तालिबान
अमेरिकी विमान के मलबे तक नहीं पहुंचने दे रहा तालिबान

काबुल, रायटर। आतंकी संगठन तालिबान अफगानिस्तान के गजनी प्रांत में दुर्घटनाग्रस्त हुए अमेरिकी सैन्य विमान के मलबे तक सुरक्षा बलों को पहुंचने नहीं दे रहा। घटनास्थल तक पहुंचने की कोशिश कर रहे अफगान सुरक्षा बलों पर आतंकी घात लगाकर हमला कर रहे हैं। अमेरिकी सेना ने सोमवार को बताया था कि उसका ई-11 विमान गजनी प्रांत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। उसने हालांकि विमान में सवार यात्रियों और हताहतों की संख्या के बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी। अमेरिकी सेना के विपरीत तालिबान ने विमान को मार गिराने का दावा किया था।

गजनी के प्रांतीय पुलिस प्रमुख खालिद वारदाक ने बताया कि देह याक जिले में विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर मिलने के तुरंत बाद राहत और बचाव कर्मियों को रवाना कर दिया गया था, लेकिन कई जगहों पर तालिबानी लड़ाकों ने उन पर घात लगाकर हमला किया। उन्होंने बताया कि जानकारी के मुताबिक इस हादसे में विमान में बैठे चार लोगों की मौत हो गई। दो लोग जीवित हैं, लेकिन उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। वारदाक ने कहा कि सुरक्षा बलों को पीछे हटने का आदेश दिया गया है। अब आतंकियों के खिलाफ हवाई कार्रवाई की जाएगी।

तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद ने कहा है कि बचाव दल को दुर्घटनास्थल से शव उठाने की अनुमति दी जाएगी। मुजाहिद ने दावा किया कि इस घटना में छह लोगों की मौत हुई है, इस बारे में स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं जा सकता क्योंकि आग में जलकर सबकुछ राख हो गया। नाम नहीं बताने की शर्त पर अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त विमान में पांच लोग सवार थे।

पुलिस मुख्यालय पर तालिबान का हमला, 11 की मौत

उत्तरी अफगानिस्तान के पुलिस मुख्यालय पर तालिबान के हमले में 11 पुलिस कर्मियों की मौत हो गई। आतंकियों ने सोमवार देर रात मुख्यालय के पास स्थित चेक प्वाइंट पार किया और हमला करने में सफल रहे। माना जा रहा है कि उनके लिए मुख्यालय का दरवाजा एक पुलिसवाले ने ही खोला था।

chat bot
आपका साथी