परमाणु वैज्ञानिक की हत्या के मामले ईरान को सीरिया का साथ, कहा- अंतरराष्ट्रीय समुदाय को करनी चाहिए निंदा

सीरिया के विदेश मंत्री ने संयुक्त राष्ट्र से आतंकवाद विरोधी प्रयासों को आगे बढ़ाने का आह्वान किया है। उधर ब्रिटेन के विदेश मंत्री डॉमिनिक राब परमाणु वैज्ञानिक की हत्या के बाद ईरान और आसपास के क्षेत्र की स्थिति के बारे में चिंता जताई है।

By Dhyanendra SinghEdited By: Publish:Sun, 29 Nov 2020 07:43 PM (IST) Updated:Sun, 29 Nov 2020 07:47 PM (IST)
परमाणु वैज्ञानिक की हत्या के मामले ईरान को सीरिया का साथ, कहा- अंतरराष्ट्रीय समुदाय को करनी चाहिए निंदा
ईरान के परमाणु वैज्ञानिक मोहसिन फखरीजादेह की फाइल फोटो

दमिश्क, एजेंसियां। परमाणु वैज्ञानिक की हत्या के मामले में सीरिया ने ईरान के सुर में सुर मिलाए हैं। ईरानी राजदूत से मुलाकात के दौरान सीरिया के विदेश मंत्री फैजल मेकदाद ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को उस हमले की निंदा करनी चाहिए, जिसमें परमाणु वैज्ञानिक को मारने का दावा किया गया है। साथ ही उन्होंने संयुक्त राष्ट्र से आतंकवाद विरोधी प्रयासों को आगे बढ़ाने का आह्वान किया है। उधर, ब्रिटेन के विदेश मंत्री डॉमिनिक राब परमाणु वैज्ञानिक की हत्या के बाद ईरान और आसपास के क्षेत्र की स्थिति के बारे में चिंता जताई है।

इस बीच रविवार को ईरान के एक कट्टरपंथी समाचार पत्र ने अपने विचार संपादकीय में सुझाव दिया है कि यदि इजरायल ने परमाणु वैज्ञानिक की हत्या की है तो ईरान को इजरायली बंदरगाह शहर हाइफा पर हमला कर देना चाहिए। केहान नामक अखबार ने ईरान द्वारा आक्रमण किए जाने के संदर्भ में कई सारे तर्क दिए हैं। विचार संपादकीय में कहा गया है कि हमला इस तरह से किया जाना चाहिए कि इससे ना केवल रक्षा प्रतिष्ठानों को नुकसान पहुंचे बल्कि भारी जनहानि भी हो।

ईरानी राष्ट्रपति ने भी दी अपनी प्रतिक्रिया

देश के शीर्ष परमाणु वैज्ञानिक की हत्या पर ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि दुश्मनों को तनावपूर्ण हफ्तों का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें इस बात की फिक्र है कि वैश्विक हालात बदल रहे हैं और वे इस इलाके में अस्थिर हालात पैदा करने में अपना ज्यादातर वक्त लगा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी