Afghan Independence Day के पहले काबुल में धमाके, निशाने पर था डिप्लोमैटिक एरिया: मीडिया

स्थानीय निवासियों ने धमाके की आवाजें सुनी। स्थानीय मीडिया ने पुलिस हवाले से बताया कि यहां के डिप्लोमैटिक एरिया को निशाना बनाकर दो रॉकेट फायर किए गए।

By Monika MinalEdited By: Publish:Tue, 18 Aug 2020 01:16 PM (IST) Updated:Tue, 18 Aug 2020 01:16 PM (IST)
Afghan Independence Day के पहले काबुल में धमाके, निशाने पर था डिप्लोमैटिक एरिया: मीडिया
Afghan Independence Day के पहले काबुल में धमाके, निशाने पर था डिप्लोमैटिक एरिया: मीडिया

काबुल, एएनआइ। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के कई जिलों में रॉकेट फायरिंग के कारण कम से कम दस लोग घायल हो गए। टोलो न्यूज ने मंगलवार को यह जानकारी दी। दिन की शुरुआत में स्पुतनिक ने बताया कि काबुल के 17वें और 8वें जिले में विस्फोटों की आवाजें सुनाई दी जहां राजनयिक एरिया है।  19 अगस्त को मनाए जाने वाले अफगान स्वतंत्रता दिवस ( Afghan Independence Day) के पहले ही यह घटना घटी है।

देश के गृह मंत्रालय (Interior Ministry) की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, स्थानीय समयानुसार सुबह साढ़े नौ बजे चलती गाड़ी से यहां रॉकेट फायरिंग की गई। यह हमला काबुल के चार जिले में हुआ। विस्फोट में अनेकों लोग जख्मी हो गए और इन्हें अस्पताल ले जाया गया। अब तक किसी भी गुट ने इस हमले की जिम्मेवारी नहीं ली है।

दूसरी ओर गृह मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक एरियन ने बताया कि काबुल के उत्तर और पूर्वी हिस्सों में दो वाहनों से कुल 14 गोले दागे गए। इस हमले में घायल हुए लोगों में चार बच्चे भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि रिहायशी मकानों पर ये गोले फेंके गए। मामले की जांच जारी है। यह हमला सरकार द्वारा 320 तालिबानी कैदियों की तब तक रिहाई से इनकार करने के एक दिन बाद किया गया, जब तक कि विद्रोही और अफगान सैनिकों को रिहा नहीं करते हैं। अफगानिस्तान सरकार का यह फैसला इस महीने पारंपरिक परिषद ‘लोया जिरगा’ द्वारा किए गए फैसले के विपरीत है, जिससे अंतर अफगान शांति वार्ता में और देरी होने की आशंका पैदा हो गई, जिसकी मांग अमेरिका कर रहा है।

तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने कहा कि उसे काबुल में मोर्टार से किए गए हमले की जानकारी नहीं है। पूर्व में अफगानिस्तान में सक्रिय इस्लामिक स्टेट समूह से जुड़े लोगों ने राष्ट्रीय उत्सव को बाधित करने के लिए रॉकेट से हमले किए थे।

1919 के एंग्लो-अफगान ट्रीटी ( 1919 Anglo-Afghan Treaty) के तहत देश ब्रिटिश संरक्षण से मुक्त हो गया। स्थानीय निवासी ने बताया, 'काबुल सिटी के 17वें और 8वें जिले में रॉकेट से हमला किया गया था।' उसी समय टोलो न्यूज ब्रॉकास्टर ने बताया कि 10वें पुलिस डिस्ट्रिक्ट में विस्फोट हुआ। 1TV ब्रॉडकास्टर के अनुसार, दो वाहनों से चार रॉकेट फायर किए गए। अभी तक इस हमले में किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।

chat bot
आपका साथी