सऊदी अरब ने स्वीकारा, वाणिज्य दूतावास में खशोगी की हत्या पूर्वनियोजित थी

यदि खशोगी हत्या में गुप्तचर एजेंसियों ने रियाद का हाथ पाया तो ब्रिटेन सऊदी अरब के खिलाफ प्रतिबंध लगाएगा।वाणिज्य दूतावास में

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Thu, 25 Oct 2018 10:26 PM (IST) Updated:Fri, 26 Oct 2018 12:05 AM (IST)
सऊदी अरब ने स्वीकारा, वाणिज्य दूतावास में खशोगी की हत्या पूर्वनियोजित थी
सऊदी अरब ने स्वीकारा, वाणिज्य दूतावास में खशोगी की हत्या पूर्वनियोजित थी

दुबई, रायटर/प्रेट्र। सऊदी अरब ने भी मान लिया है कि इस्तांबुल में उसके वाणिज्य दूतावास में पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या पूर्वनियोजित थी। पहले तो रियाद ने कहा था कि पत्रकार की गुमशुदगी से उसका कोई लेनादेना नहीं है और बाद में उसने कहा कि वाणिज्य दूतावास में झगड़े के दौरान उनकी मौत हो गई। तुर्की ने कहा है कि अभी तक रियाद ने कई सवालों का जवाब नहीं दिया है। किसने खशोगी की हत्या करने का आदेश दिया था और उनके शव का क्या किया?

पत्रकार की हत्या का आदेश किसने दिया था, शव कहां गया

वाशिंगटन पोस्ट के स्तंभ लेखक और सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के धुर आलोचक खशोगी अपनी भावी शादी का दस्तावेज लेने के लिए दो अक्टूबर को इस्तांबुल में सऊदी अरब के वाणिज्य दूतावास गए थे और उसके बाद वह लापता हो गए। उनकी गुमशुदगी के बाद से ही विश्व स्तर पर कोहराम मचा हुआ है।

तुर्की ने कहा, अभी तक कई सवालों का उत्तर नहीं मिला है

तुर्की और सऊदी अरब के पश्चिमी सहयोगियों ने हत्या को लेकर रियाद के बयान पर संदेह जताया है। तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयब एर्दोगन ने सऊदी के आरोप लगाने के प्रयास को खारिज किया है। उन्होंने रियाद से हत्या के लिए जिम्मेवार लोगों की तलाश करने को कहा है।

गुरुवार को सऊदी सरकारी टीवी ने सऊदी सरकारी अभियोजक के हवाले से कहा है कि हत्या पूर्वनियोजित थी। सऊदी-तुर्की संयुक्त टास्क फोर्स द्वारा मुहैया कराई गई सूचना के आधार पर अभियोजक संदिग्धों से पूछताछ कर रहे हैं। टीवी ने कहा है, 'तुर्की से मिली सूचना इस बात की पुष्टि करती है कि खशोगी मामले में संदिग्धों ने पूर्व में ही अपने इस अपराध की योजना बना रखी थी।'

एक दिन पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि क्राउन प्रिंस उस अभियान की जिम्मेवारी स्वीकार करें जिससे खशोगी की मौत हुई। क्राउन प्रिंस ने भी बुधवार को मामले में पहली बार बयान दिया। उन्होंने कहा कि यह नृशंस अपराध है और हत्यारों को कठघरे में लाया जाएगा।

सीआइए निदेशक ने आडियो रिकार्डिग सुनी

इस मामले की जांच के लिए मंगलवार को तुर्की के दौरे पर पहुंची सीआइए की निदेशक जीना हास्पेल ने आडियो रिकार्डिग सुन ली है। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने कहा कि गुरुवार को सीआइए निदेशक ट्रंप के साथ मुलाकात करेंगी।

फ्रांस और ब्रिटेन ने कड़ा रुख अपनाया

सऊदी अरब को अमेरिका की तरह हथियार आपूर्ति करने वाले ब्रिटेन ने रियाद के बयान को भरोसा करने के लायक नहीं माना है। फ्रांस ने कहा है कि यदि खशोगी हत्या में गुप्तचर एजेंसियों ने रियाद का हाथ पाया तो वह सऊदी अरब के खिलाफ प्रतिबंध लगाएगा। 

chat bot
आपका साथी