रोमानिया की अदालत ने जीवित व्यक्ति से कहा, तुम मर चुके हो

कोर्ट के बाहर रिलेयू ने मीडिया से कहा,'मैं औपचारिक रूप से मृत हूं, हालांकि मैं जिंदा हूं। मेरे पास पैसा कमाने का कोई साधन नहीं है।

By Kishor JoshiEdited By: Publish:Sat, 17 Mar 2018 07:33 PM (IST) Updated:Sat, 17 Mar 2018 08:47 PM (IST)
रोमानिया की अदालत ने जीवित व्यक्ति से कहा, तुम मर चुके हो
रोमानिया की अदालत ने जीवित व्यक्ति से कहा, तुम मर चुके हो

बुखारेस्ट (आइएएनएस)। यूरोप के दक्षिणपूर्वी देश रोमानिया में एक अजीब-ओ-गरीब मामला सामने आया है। इस देश के बारलद शहर की एक अदालत ने 63 वर्ष के कॉन्स्टेंटिन रिलेयू को मृत्यु प्रमाणपत्र से जुड़े एक मामले में मृत घोषित कर दिया, जबकि वह जज के सामने जीवित खड़ा था। दरअसल, रिलेयू करीब एक दशक तक तुर्की में रहा। इस दौरान उसने अपने परिवार से किसी भी तरह का कोई संपर्क नहीं किया।

अमेरिकी अखबार गार्डीअन के अनुसार कोर्ट ने रिलेयू को कहा कि वह बहुत विलंब से आया है। अब उसे औपचारिक तौर पर मृत ही रहना पड़ेगा। कोर्ट के बाहर रिलेयू ने मीडिया से कहा,'मैं औपचारिक रूप से मृत हूं, हालांकि मैं जिंदा हूं। मेरे पास पैसा कमाने का कोई साधन नहीं है। क्योंकि मैं औपचारिक रूप से मृत हूं। मैं कुछ नहीं कर सकता।'

रिलेयू काम की तलाश में 1992 में तुर्की गया था। सालों तक उसने अपनी पत्नी से संपर्क नहीं किया। पत्नी ने भी उसे मृत समझकर 2003 में उसका मृत्यु प्रमाणपत्र बनवा लिया। दस्तावेजों की समय सीमा समाप्त होने पर तुर्की सरकार ने उसे वापस रोमानिया भेज दिया। पासपोर्ट दफ्तर नवीकरण के लिए पहुंचा तो उसे पता चला कि वह औपचारिक रूप से मृत है। रिलेयू तुर्की लौटना चाहता है, लेकिन बिना वैध दस्तावेज के ऐसा संभव नहीं है।

chat bot
आपका साथी