अपनी ही पार्टी से अविश्वास प्रस्ताव का सामना करेंगे नेपाल के पीएम ओली, प्रचंड खेमे ने मांगा इस्तीफा

नेपाल की सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी के पुष्प कमल दहल उर्फ प्रचंड के खेमे ने प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से इस्तीफा मांगा है। प्रचंड खेमे का कहना है कि रविवार तक अगर पीएम ओली ने इस्तीफा नहीं दिया तो उनके खिलाफ संसद में अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा।

By Shashank PandeyEdited By: Publish:Sat, 06 Mar 2021 09:00 AM (IST) Updated:Sat, 06 Mar 2021 09:00 AM (IST)
अपनी ही पार्टी से अविश्वास प्रस्ताव का सामना करेंगे नेपाल के पीएम ओली, प्रचंड खेमे ने मांगा इस्तीफा
प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से इस्तीफा मांगा गया। (फोटो: एपी)

काठमांडू, आइएएनएस। नेपाल की सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी के पुष्प कमल दहल उर्फ प्रचंड के नेतृत्व वाले धड़े ने प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से इस्तीफा मांगा है। धड़े का कहना है कि रविवार तक अगर ओली ने इस्तीफा नहीं दिया तो उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा।20 दिसंबर को प्रधानमंत्री ओली द्वारा संसद भंग करने के फैसले के बाद से कम्युनिस्ट पार्टी दो हिस्सों में बंट गई है। एक धड़े का नेतृत्व प्रचंड कर रहे हैं और दूसरा धड़ा ओली के साथ है। दोनों धड़ों ने अपनी-अपनी तरफ से दोनों नेताओं को बाहर दिया है। दोनों ही नेता अपने-अपने पक्ष में बहुमत होने का दावा भी कर रहे हैं।

फिलहाल सुप्रीम कोर्ट द्वारा संसद भंग करने के फैसले को पलटने के बाद रविवार को फिर संसद बुलाई गई है। प्रचंड के धड़े ने शुक्रवार को पार्टी की संसदीय बैठक की और ओली से इस्तीफा देने या अविश्वास प्रस्ताव का सामने करने के लिए तैयार रहने को कहा। प्रचंड ने कहा कि यदि ओली ने इस्तीफा नहीं दिया, तो आने वाले दिन उनके लिए मुश्किल होंगे।

chat bot
आपका साथी