आतंकवाद के आरोप में मुकदमा चलने तक जेल में रहेंगे मालदीव के पूर्व तानाशाह

सरकार ने कुल नौ लोगों पर आतंकवाद का आरोप लगाया है। इनमें सुप्रीम कोर्ट के एक अन्य जज, एक न्यायिक अधिकारी और गयूम के बेटे समेत चार सांसद शामिल हैं।

By Kishor JoshiEdited By: Publish:Thu, 22 Mar 2018 03:46 PM (IST) Updated:Thu, 22 Mar 2018 03:46 PM (IST)
आतंकवाद के आरोप में मुकदमा चलने तक जेल में रहेंगे मालदीव के पूर्व तानाशाह
आतंकवाद के आरोप में मुकदमा चलने तक जेल में रहेंगे मालदीव के पूर्व तानाशाह

माले (एपी)। मालदीव के कोर्ट ने देश के पूर्व तानाशाह मामून अब्दुल गयूम और सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस अब्दुल्ला सईद के खिलाफ मुकदमा चलने तक उनकी गिरफ्तारी का आदेश दिया है। आतंकवाद के आरोप में दोनों पर मुकदमा चल रहा है।

कोर्ट ने बुधवार को गयूम और सईद के मुकदमे में पहली सुनवाई के दौरान ये आदेश दिए। सरकार ने कुल नौ लोगों पर आतंकवाद का आरोप लगाया है। इनमें इन दोनों के अलावा सुप्रीम कोर्ट के एक अन्य जज, एक न्यायिक अधिकारी और गयूम के बेटे समेत चार सांसद शामिल हैं। अभियोजकों ने इन पर आतंकवाद का आरोप लगाए जाने के आधार बारे में पूरी जानकारी नहीं दी।

पिछले महीने विपक्षी नेताओं को रिहा करने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मालदीव में राजनीतिक उथल-पुथल मच गया। इसके बाद गयूम और सईद समेत कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही देश में आपातकाल लागू कर दिया गया। चीफ जस्टिस सईद, जस्टिस अली और एक न्यायिक अधिकारी पर सरकार को गिराने के लिए घूस लेने का आरोप भी लगाया गया है।

chat bot
आपका साथी