त्रिपोली हवाई अड्डे पर हमले के बाद अफ्रीकीयाह एयरवेज ने अपनी सभी फ्लाइट सेवा रद की

त्रिपोली के मेटिगा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक हथियारबंद समूह ने हमला किया था, जिसमें 16 की मौत हो गई थी जबकि कई नागरिक सहित 48 अन्य घायल हो गए थे।

By Srishti VermaEdited By: Publish:Tue, 16 Jan 2018 08:58 AM (IST) Updated:Tue, 16 Jan 2018 08:58 AM (IST)
त्रिपोली हवाई अड्डे पर हमले के बाद अफ्रीकीयाह एयरवेज ने अपनी सभी फ्लाइट सेवा रद की
त्रिपोली हवाई अड्डे पर हमले के बाद अफ्रीकीयाह एयरवेज ने अपनी सभी फ्लाइट सेवा रद की

त्रिपोली (आइएएनएस)। लिब्या के सरकारी हवाई सेवा अफ्रीकीयाह एयरवेज ने अपने हवाई जहाजों पर हुए हमले को देखते हुए सोमवार को अपने सभी फ्लाइट सेवा रद कर दिए। इस संबंध में अफ्रीकीयाह एयरवेज ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा, मेटिगा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुए हमले के परिणामों को देखते हुए हमें ये सूचित करते हुए दुख हो रहा है कि हमारी एयरक्राफ्ट सेवा (पांच हवाई जहाज, जिसमें एक कारगो प्लेन) को काफी नुक्सान पहुंचा है। इतने नुक्सान के बाद दुर्भाग्यवश ये फ्लाइटें दोबारा उड़ान भरने के लिए उपयुक्त नहीं है। कंपनी ने कहा कि मिसुराता और मेटिगा की उड़ानों सहित सभी नियमित उड़ानें अगले आदेश तक रद की जाती हैं।

हथियारबंद समूह ने किया था हमला

बता दें कि, त्रिपोली के मेटिगा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक हथियारबंद समूह ने हमला किया था, जिसमें 16 की मौत हो गई थी जबकि कई नागरिक सहित 48 अन्य घायल हो गए थे। हमले को देखते हुए सोमवार की सुबह सुरक्षा के मद्देनजर हवाई अड्डे को बंद कर दिया गया। संयुक्त राष्ट्र समर्थित सरकार ने एक बयान जारी कर हमले की कड़ी निंदा की। संयुक्त राष्ट्र ने अपने बयान में कहा, इस हमले के माध्यम से यात्रियों, आसपास के निवासियों और हवाई यातायात की सुरक्षा व्यवस्था को धमकाने की कोशिश की गई है।

आपको बता दें कि, त्रिपोली हवाई अड्डे अक्टूबर 2017 से ही कई हमलों का गवाह रहा है। हालांकि सोमवार को हुआ हमला अब तक का सबसे भयानक हमला था, क्योंकि बंदूकधारियों ने हवाईजहाजों को निशाना बनाया था।हालांकि यहां पिछले कुछ सालों में सैकड़ों आतंकवादियों को हिरासत में लिया गया है।

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान के तर्बत में सेना पर आतंकी हमला, 6 की मौत, कई घायल

chat bot
आपका साथी