WEF में नेताओं ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारत के योगदान की सराहना की

डब्ल्यूईएफ की बैठक में नेताओं ने सही समय पर कोरोना रोधी वैक्सीन का उत्पादन बढ़ाने और विश्व को उसकी आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए भारत की सराहना की। नेताओं ने कहा कि वैक्सीन निष्पक्षता और व्यापक टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए भारतीय माडल का पालन करने की आवश्यकता है।

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Mon, 23 May 2022 10:46 PM (IST) Updated:Mon, 23 May 2022 10:52 PM (IST)
WEF में नेताओं ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारत के योगदान की सराहना की
विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की बैठक !

दावोस, प्रेट्र। विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की बैठक में नेताओं ने सही समय पर कोरोना रोधी वैक्सीन का उत्पादन बढ़ाने और विश्व को उसकी आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए भारत की जमकर सराहना की। नेताओं ने कहा कि वैक्सीन निष्पक्षता और व्यापक टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए भारतीय माडल का पालन करने की आवश्यकता है। भारत ने दुनिया को यह भी भरोसा दिया कि वह वैश्विक वैक्सीन का केंद्र बनने के लिए संकल्पित है और वह दूसरे देशों को पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने की स्थिति में है।

भारत ने सही समय पर वैक्सीन उत्पादन किया तेज, आपूर्ति बढ़ाई

वेलकम ट्रस्ट के निदेशक जेरेमी फरार ने कहा कि भारत अपनी वैक्सीन उत्पादन क्षमता के विस्तार के लिए बड़े श्रेय का हकदार है। वैक्सीन अलायंस, गवी के सीईओ सेठ एफ बर्कले ने कहा कि वैक्सीन बनने के बाद जब तेजी के साथ टीकाकरण की योजना तैयार कर ली गई थी, तभी राष्ट्रीयता और निर्यात पर पाबंदी संबंधी बाधाएं आ गईं। उन्होंने भारतीय उत्पादकों का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने टीकों की व्यापक उपलब्धता के लिए अपने यहां उत्पादन बढ़ाने पर जोर दिया।

आक्सफेम इंटरनेशनल की कार्यकारी निदेशक गैब्रिएला बुचर ने वैक्सीन उत्पादन में तेजी को अतुलनीय बताते हुए इस बात पर दुख जताया कि यह यह अभी भी दुनिया के सभी क्षेत्रों तक नहीं पहुंच सकी है, खासकर कम विकसित और गरीबों देशों तक।भारत ने कहा, सभी को वैक्सीन की आपूर्ति करेंगे नीति आयोग के सीईओ अभिताभ कांत ने कहा, 'भारत में जब दूसरी लहर आई, जो एक विनाशकारी लहर थी, तो हमारी विशाल आबादी का ख्याल रखना बहुत जरूरी था। उस समय हमारे पास केवल दो वैक्सीन उत्पादक थे।'

उन्होंने आगे कहा, 'अब हमारे पास 10 वैक्सीन उत्पादक हैं। 14 वैक्सीन विकास के विभिन्न चरणों में हैं और अब हम विश्व की वैक्सीन राजधानी बनने के लिए दृढ़ हैं। हम यह भी मानते हैं कि कोई भी भारतीय तब तक सुरक्षित नहीं है जब तक दुनिया में हर कोई सुरक्षित नहीं है और इसलिए हम यह सुनिश्चित करेंगे कि हम सभी को और जहां कहीं भी आवश्यकता हो, हम वैक्सीन की आपूर्ति करें।'

chat bot
आपका साथी