महिलाओं से धोखा, आइवीएफ क्लीनिक का डॉक्टर निकला 49 बच्चों का पिता

नीदरलैंड्स के रॉटरडम में आइवीएफ क्लीनिक चलाने वाला एक डॉक्टर 49 बच्चों का पिता निकला।

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Sun, 14 Apr 2019 08:11 PM (IST) Updated:Sun, 14 Apr 2019 09:23 PM (IST)
महिलाओं से धोखा, आइवीएफ क्लीनिक का डॉक्टर निकला 49 बच्चों का पिता
महिलाओं से धोखा, आइवीएफ क्लीनिक का डॉक्टर निकला 49 बच्चों का पिता
एम्सटर्डम, एजेंसी। नीदरलैंड्स के रॉटरडम में आइवीएफ क्लीनिक चलाने वाला एक डॉक्टर 49 बच्चों का पिता निकला। डीएनए जांच में पता चला है कि डॉक्टर ने अपनी क्लीनिक में आई महिलाओं को संतान सुख देने के लिए डोनर की जगह अपने ही स्पर्म का इस्तेमाल किया था। जन कारबात नाम के इस डॉक्टर की 2017 में मौत हो गई थी। उसका क्लीनिक भी अब बंद हो चुका है।

वर्ष 2009 में क्लीनिक पर अनियमितता के आरोप लगने के बाद स्थानीय अदालत ने मामले की जांच के आदेश दिए थे। डिफेंस फॉर चिल्ड्रन नामक संस्था के अनुसार, जांच में 49 बच्चों के डीएनए डॉक्टर के डीएनए से मिल गए। 89 साल के डॉक्टर ने मौत से पहले कबूला था कि वह अब तक 60 बच्चों का पिता बन चुका है।

chat bot
आपका साथी