इजरायल मानवरहित अंतरिक्षयान भेजेगा जो नासा के साथ साझा करेगा डाटा

अभियान के तहत इजरायल मानवरहित अंतरिक्षयान भेजेगा जो नासा के साथ साझा करने के लिए डाटा संग्रह करेगा।

By Sanjay PokhriyalEdited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 10:18 AM (IST) Updated:Wed, 20 Feb 2019 10:19 AM (IST)
इजरायल मानवरहित अंतरिक्षयान भेजेगा जो नासा के साथ साझा करेगा डाटा
इजरायल मानवरहित अंतरिक्षयान भेजेगा जो नासा के साथ साझा करेगा डाटा

तेल अवीव, एएफपी। इजरायल अपना पहला चंद्र अभियान इस सप्ताह शुरू करने वाला है। अभियान के तहत इजरायल मानवरहित अंतरिक्षयान भेजेगा जो नासा के साथ साझा करने के लिए डाटा संग्रह करेगा। मिशन की तैयारी में जुटे आयोजकों ने यह जानकारी दी है। आयोजकों का कहना है कि 585 किलोग्राम (1,290 पाउंड) वजनी बेरेशीट (जीनेसिस) अंतरिक्षयान को शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय समयानुसार देर रात करीब पौने दो बजे फ्लोरिडा के केप कैनवेरल से फाल्कन 9 रॉकेट के माध्यम से प्रक्षेपित किया जाएगा।

इजरायल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (आइएआइ) और प्रौद्योगिकी एनजीओ स्पेसआइएल ने एक संवाददाता सम्मेलन में इस मिशन की तिथि की घोषणा की। तेल अवीव के पास येहुद में अभियान का संचालन होगा। स्पेसआइएल के अध्यक्ष मोरिस कान ने कहा, ‘हम इतिहास में कदम रख रहे हैं और हमें एक ऐसे समूह से जुड़ने पर गर्व महसूस हो रहा है, जिसने सपना देखा और दुनिया में कई देशों द्वारा साझा किए गए दृष्टिकोण को पूरा किया। हालांकि इन देशों में से अब तक सिर्फ तीन ने ही इसे पूरा किया है।’ बता दें कि अभी तक केवल अमेरिका, चीन और रूस तीन ही देश ऐसे हैं, जो चांद पर अपना अंतरिक्षयान भेजने में सफल हो सके हैं।

chat bot
आपका साथी