अमेरिकी की चेतावनी के बावजूद ईरान ने छोड़ा सैटेलाइट, मगर नहीं पहुंच पाया मंजिल तक

ईरान ने मंगलवार को अपना पहला स्वदेशी सैटेलाइट पयाम लॉन्च किया, हालांकि यह पृथ्वी की कक्षा में स्थापित नहीं हो पाया।

By Vikas JangraEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 02:55 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 02:55 PM (IST)
अमेरिकी की चेतावनी के बावजूद ईरान ने छोड़ा सैटेलाइट, मगर नहीं पहुंच पाया मंजिल तक
अमेरिकी की चेतावनी के बावजूद ईरान ने छोड़ा सैटेलाइट, मगर नहीं पहुंच पाया मंजिल तक

ईरान, एजेंसी। ईरान ने मंगलवार को अपना पहला स्वदेशी सैटेलाइट पयाम लॉन्च किया, हालांकि यह पृथ्वी की कक्षा में स्थापित नहीं हो पाया। गौरतलब है कि इससे पहले इसी महीने अमेरिका ने ईरान को सैटेलाइट लॉन्च नहीं करने की चेतावनी दी थी। लेकिन ईरान ने इसे नजरअंदाज कर दिया और दूसरी ओर सैटेलाइट के प्रक्षेपण में भी विफलता पाई। 

ईरान के सूचना मंत्री मोहम्मद जवाद आजरी जेहरुमी ने ट्वीट करके बताया है कि पयाम सेटेलाइट को कक्षा में स्थापित करने का कार्यक्रम पूरा नहीं हो पाया। उन्होंने बताया कि ‘पयाम’ के प्रक्षेपण का पहला और दूसरा चरण सफलता से पूरा हुआ लेकिन तीसरे चरण में सैटेलाइट पर्याप्त गति प्राप्त नहीं कर पाया जिसकी वजह से वह कक्षा में स्थापित नहीं हो सका। 

पयाम सैटेलाइट को जलवायु, जंगलों, पानी के भंडारों का पता लगाने, धूल के तूफानों के बारे में जानकारी जुटाने जैसे कई प्रकार के मिशन सौंपे गए थे। ईरान के दूरसंचार मंत्री ने कहा है कि ईरान, सेटेलाइट बनाने और उसके प्रक्षेपण के कार्यक्रम को पूरी शक्ति के साथ जारी रखेगा। 

chat bot
आपका साथी