ईरान ने 224 पाकिस्तानियों को पकड़कर उनके देश भेजा, नहीं थे वैध यात्रा दस्तावेज

समाचार पत्र डॉन के मुताबिक ये लोग तुर्की और यूरोपीय यूनियन के देशों में बेहतर नौकरी पाने के लिए सीमा पार कर ईरान गए थे और वहां से इनका इरादा यूरोप जाने का था। इसी महीने की शुरुआत में ईरान ने 203 अन्य लोगों को पकड़कर पाकिस्तान भेजा था।

By Nitin AroraEdited By: Publish:Mon, 26 Apr 2021 10:55 PM (IST) Updated:Mon, 26 Apr 2021 10:55 PM (IST)
ईरान ने 224 पाकिस्तानियों को पकड़कर उनके देश भेजा, नहीं थे वैध यात्रा दस्तावेज
ईरान ने 224 पाकिस्तानियों को पकड़कर उनके देश भेजा

तेहरान, एएनआइ। ईरान ने देश में रह रहे 224 पाकिस्तानी नागरिकों को वैध यात्रा दस्तावेज न होने के चलते वापस भेज दिया। इन पाकिस्तानी नागरिकों को ईरान की एजेंसियों ने देश के विभिन्न इलाकों से गिरफ्तार किया था। इन लोगों को पाकिस्तान के चगाई जिले से लगने वाली ताफ्तान सीमा के राहदारी गेट पर पाकिस्तानी सुरक्षा बलों को सौंपा गया। बाद पाकिस्तान की फेडरल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी ने इन लोगों को हिरासत में ले लिया। एजेंसी अब इन लोगों से पूछताछ करेगी। समाचार पत्र डॉन के मुताबिक ये लोग तुर्की और यूरोपीय यूनियन के देशों में बेहतर नौकरी पाने के लिए सीमा पार कर ईरान गए थे और वहां से इनका इरादा यूरोप जाने का था। पाकिस्तान वापस भेजे गए लोगों में 194 पंजाब से, 15 खैबर पख्तूनख्वा से, आठ गुलाम कश्मीर से, पांच बलूचिस्तान से और दो सिंध से हैं। इसी महीने की शुरुआत में ईरान ने 203 अन्य लोगों को पकड़कर पाकिस्तान भेजा था। उन्हें भी राहदारी गेट के जरिये पाकिस्तान भेजा गया था।

chat bot
आपका साथी