धमकाकर रूपये मांगने के आरोप में सिंगापुर में हो सकती है भारतीय को जेल

फिलहाल वह जमानत पर रिहा हुआ है। 30 अक्टूबर को उसे फिर अदालत में पेश किया जाएगा।

By Ravindra Pratap SingEdited By: Publish:Wed, 03 Oct 2018 05:44 PM (IST) Updated:Wed, 03 Oct 2018 10:09 PM (IST)
धमकाकर रूपये मांगने के आरोप में सिंगापुर में हो सकती है भारतीय को जेल
धमकाकर रूपये मांगने के आरोप में सिंगापुर में हो सकती है भारतीय को जेल

सिंगापुर, प्रेट्र। भारतवंशी नागराज बालाजी पर यहां की अदालत में स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के अधिकारियों को धमकाकर पांच लाख सिंगापुर डॉलर (करीब 2.66 करोड़ रुपये) की वसूली करने की कोशिश करने का आरोप तय किया गया है। दोषी साबित होने पर उसे दो से पांच साल की जेल के साथ कोड़े खाने की सजा मिल सकती है।

अदालत में जमा दस्तावेजों के मुताबिक बालाजी ने कथित तौर पर बैंक के डिजीटल बैंकिंग विभाग के ग्लोबल प्रमुख आलिसन जैदी के साथ कई अन्य कर्मचारियों को गोपनीय जानकारी लीक करने की धमकी दी थी। ऐसा ना करने के लिए उसने जैदी से मोटी रकम की मांग की थी। इसी को लेकर बैंक ने बीते गुरुवार को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 30 सितंबर को बालाजी को गिरफ्तार कर लिया गया।

जांच के दौरान पुलिस ने उसके पास से केस से संबंधित कई लैपटॉप और मोबाइल फोन जब्त किए। पुलिस के अनुसार उसने फर्जी अकाउंटों से धमकी भरे मेल भेजे थे। अपनी पहचान छिपाए रखने के लिए उसने विदेशी मोबाइल लाइन और वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क का सहारा भी लिया था। फिलहाल वह जमानत पर रिहा हुआ है। 30 अक्टूबर को उसे फिर अदालत में पेश किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी