मलेशिया की सत्ता में वापसी करने में जुटे इब्राहिम अनवर ने शुरू किया प्रचार

मलेशिया के पूर्व उप प्रधानमंत्री 71 वर्षीय अनवर इब्राहिम के लिए उनकी पार्टी के एक सांसद ने अपनी सीट खाली की है। इसके लिए 13 अक्टूबर को मतदान होने वाला है।

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Sat, 29 Sep 2018 06:13 PM (IST) Updated:Sat, 29 Sep 2018 06:13 PM (IST)
मलेशिया की सत्ता में वापसी करने में जुटे इब्राहिम अनवर ने शुरू किया प्रचार
मलेशिया की सत्ता में वापसी करने में जुटे इब्राहिम अनवर ने शुरू किया प्रचार

कुआलालंपुर, एएफपी। मलेशिया के सुधारवादी नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने संसद में वापसी के लिए शनिवार से अपना प्रचार अभियान शुरू कर दिया। वह संसद की एक सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में उम्मीदवार हैं।

उनके खिलाफ उनका एक पूर्व सहयोगी भी चुनाव में खड़ा हो गया है। सहयोगी ने उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। इस मामले में वह जेल की सजा काट रहे थे लेकिन गत मई में हुए आम चुनाव में उनके गठबंधन की जीत के बाद महातिर मुहम्मद प्रधानमंत्री बने और शाही माफी मिलने के बाद वह जेल से रिहा किए गए थे।

71 वर्षीय अनवर के लिए उनकी पार्टी के एक सांसद ने अपनी सीट खाली की है। इसके लिए 13 अक्टूबर को मतदान होने वाला है। माना जा रहा है कि वह आसानी से संसद पहुंच जाएंगे। प्रधानमंत्री बनने के बाद 93 वर्षीय महातिर ने यह वादा किया है कि वह दो साल के अंदर अनवर को सत्ता सौंप देंगे।

महातिर की जगह लेने के लिए उन्हें पहले संसद के लिए निर्वाचित होने की जरूरत है। इसके लिए उन्होंने समर्थकों के साथ शनिवार को अपना पर्चा दाखिल किया। दूसरे कई उम्मीदवारों के साथ ही उनका पूर्व सहयोगी मुहम्मद सैफुल बुखारी अजलन भी प्रतिद्वंद्वी के तौर पर उभर कर उनके सामने आ गया। अजलन चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में उतरा है।

अनवर साल 2008 से 2015 तक संसद में विपक्ष के नेता रहे, लेकिन इसके बाद उन्हें यौन शोषण मामले में जेल भेज दिया गया था। उनके समर्थकों ने उनकी सजा को राजनीति से प्रेरित करार दिया था।

chat bot
आपका साथी