नीदरलैंड में हीटवेव का कहर जारी, करीब 400 लोगों की मौत

अधिकांश मौते नीदरलैंड के पूर्व में हुई। देश के अन्‍य हिस्‍सों की तुलना में यहां का तापमान सर्वाधिक था।

By Ramesh MishraEdited By: Publish:Fri, 09 Aug 2019 01:06 PM (IST) Updated:Fri, 09 Aug 2019 01:06 PM (IST)
नीदरलैंड में हीटवेव का कहर जारी, करीब 400 लोगों की मौत
नीदरलैंड में हीटवेव का कहर जारी, करीब 400 लोगों की मौत
एम्‍सटर्डम, एजेंसी । नीदरलैंड में हीटवेव का कहर जारी है। हीटवेव से करीब 400 लोगों की मौत हो चुकी है। डच राष्‍ट्रीय खांख्यिकी एजेंसी (सीबीएस) के अनुसार 22 जुलाई को शुरू हुए सप्‍ताह के दौरान नीदरलैंड में अब तक कुल 2,964 लोगों की मौत हो चुकी है। सीबीएस के मुताबिक गर्मियों में औसत स्‍पताह के दौरान मरने वालों की संख्‍या में 15 फीसद का इजाफा हुआ।
सीबीएस के मुताबिक पूरे यूराेप में जुलाई के अंत में गर्मी के तापमान में गिरावट आई है। लेकिन 25 जुलाई को नीदरलैंड में रिकॉर्ड 40 डिग्री सेल्सियस के बाद से शुरू हुआ। शोधकर्ताओं का कहना है कि इस सप्‍ताह के दौरान नीदरलैंड में मृत्‍यु दर में काफी इजाफा हुआ है। अधिकांश मौते नीदरलैंड के पूर्व में हुई।
देश के अन्‍य हिस्‍सों की तुलना में यहां का तापमान सर्वाधिक था। इस इलाके में हीटवेव लंबी अवधि तक चला। हीटवेव से मरने वालों में वृद्धों की संख्‍या सर्वाधिक है। बता दें कि नीदरलैंड की कुल आबादी एक करोड़ सत्‍तर लाख है। नीदरलैंड में एक महीने के भीतर हीटवेव के हिट का यह दूसरा मौका है। जलवायु विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन के कारण गर्मी का प्रकोप सामान्‍य से अधिक हो सकता है।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी