फ्रांस के बाद अब जर्मनी ने संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद में भारत को स्‍थाई सीट देने की वकालत की

जर्मनी ने संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद (United Nation Security Council) में भारत को स्‍थाई सीट दिए जाने की वकालत की है।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Publish:Tue, 21 May 2019 02:30 PM (IST) Updated:Tue, 21 May 2019 03:08 PM (IST)
फ्रांस के बाद अब जर्मनी ने संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद में भारत को स्‍थाई सीट देने की वकालत की
फ्रांस के बाद अब जर्मनी ने संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद में भारत को स्‍थाई सीट देने की वकालत की

नई दिल्‍ली, एएनआइ। जर्मनी ने संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद (United Nation Security Council) में भारत को स्‍थाई सीट दिए जाने की वकालत की है। भारत में जर्मनी के राजदूत वाल्टर जे. लिंडनर (Walter J Lindner) ने मंगलवार को कहा कि भारत को भी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में एक स्थायी सीट होनी चाहिए। अब तक 1.4 अरब जनसंख्‍या वाला देश भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्‍थाई सदस्‍य नहीं है। यह एक तरह से उसको नहीं सुनने जैसा है। ऐसा नहीं चल सकता क्योंकि इससे संयुक्त राष्ट्र प्रणाली की विश्वसनीयता को चोट पहुंचती है। 

इससे पहले संयुक्त राष्ट्र में फ्रांस के स्थायी प्रतिनिधि फ्रांसवा डेलातरे ने कहा था कि भारत, जर्मनी, ब्राजील और जापान जैसे देशों को समसामयिक वास्तविकताओं को बेहतर ढंग से दर्शाने के लिए उन्हें सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यों के तौर पर शामिल करने की बेहद जरूरत है। उन्‍होंने यह भी कहा था कि संयुक्त राष्ट्र की महत्वपूर्ण संस्था में इन प्रमुख सदस्यों को शामिल करना फ्रांस की रणनीतिक प्राथमिकताओं में शामिल है। 

उल्‍लेखनीय है कि भारत संयुक्त राष्ट्र में सुरक्षा परिषद के लंबे समय से लंबित पड़े सुधारों को लेकर दबाव बनाता रहा है। भारत कहता रहा है कि वह संयुक्त राष्ट्र की महत्त्वपूर्ण संस्था में एक स्थायी सदस्य के तौर पर उचित जगह का हकदार है। इस साल की शुरुआत में संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने भी पूर्ण अंतरसरकारी वार्ता की अनौपचारिक बैठक में सुरक्षा परिषद की सदस्यता बढ़ाने का समर्थन किया था। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी