वरिष्ठ पत्रकार विक्टर मैलेट को सात दिन में हांगकांग छोड़ने का आदेश

मैलेट एफटी के एशिया न्यूज एडिटर हैं दो माह पहले उन्होंने एंडी चैन के भाषण का कार्यक्रम हांगकांग प्रेस क्लब में आयोजित कराया था।

By Ravindra Pratap SingEdited By: Publish:Mon, 08 Oct 2018 06:15 PM (IST) Updated:Mon, 08 Oct 2018 06:15 PM (IST)
वरिष्ठ पत्रकार विक्टर मैलेट को सात दिन में हांगकांग छोड़ने का आदेश
वरिष्ठ पत्रकार विक्टर मैलेट को सात दिन में हांगकांग छोड़ने का आदेश

हांगकांग, एएफपी। फाइनेंशियल टाइम्स (एफटी) के वरिष्ठ पत्रकार विक्टर मैलेट को हांगकांग प्रशासन ने सात दिन में हांगकांग छोड़ने का आदेश दिया है। ब्रिटिश नागरिक मैलेट एफटी के एशिया न्यूज एडिटर हैं। दो माह पहले मैलेट ने आजादी समर्थक राजनीतिक पार्टी के नेता एंडी चैन के भाषण का कार्यक्रम हांगकांग प्रेस क्लब में आयोजित कराया था। इसी से चीन और हांगकांग प्रशासन उनसे नाराज हो गया।

पिछले हफ्ते हांगकांग आव्रजन अथॉरिटी ने मैलेट के वर्क वीजा को नवीनीकृत करने से इन्कार कर दिया था। एफटी के मुताबिक, रविवार को हांगकांग लौटे मैलेट को अथॉरिटी ने केवल सात दिन का विजिटर वीजा दिया है। सोमवार को एफटी सहित कई मीडिया समूह ने सरकार से वर्क वीजा रिन्यू नहीं करने पर स्पष्टीकरण मांगा है। लेकिन अथॉरिटी इस मामले पर टिप्पणी करने से बच रही है।

चीन के विदेश मंत्रालय ने हांगकांग प्रशासन के इस फैसले का समर्थन किया है। साथ ही अन्य देशों को चेताते हुए इस मामले में दखल नहीं देने को कहा है। ब्रिटेन और अमेरिका ने हांगकांग के इस कदम की आलोचना की है। पूर्व ब्रिटिश कालोनी रहे हांगकांग को 1997 में ब्रिटेन ने इस आश्वासन के साथ चीन को सौंपा था कि वह इसकी स्वायत्तता और आजादी बनाए रखेगा।

chat bot
आपका साथी