लाइबेरिया के स्कूल में लगी भीषण आग, कुरान पढ़ रहे 27 बच्चों की मौत, दो की हालत गंभीर

लाइबेरिया की राजधानी मोनरोविया के स्कूल में भीषण आग लगने की वजह से लगभग 27 बच्चों की मौत हो गई है।

By Manish PandeyEdited By: Publish:Wed, 18 Sep 2019 06:11 PM (IST) Updated:Wed, 18 Sep 2019 06:38 PM (IST)
लाइबेरिया के स्कूल में लगी भीषण आग, कुरान पढ़ रहे 27 बच्चों की मौत, दो की हालत गंभीर
लाइबेरिया के स्कूल में लगी भीषण आग, कुरान पढ़ रहे 27 बच्चों की मौत, दो की हालत गंभीर

मोनरोविया, रॉयटर। लाइबेरिया (Liberia) की राजधानी मोनरोविया के इस्लामिक स्कूल में बड़ा हादसा हुआ है। स्कूल में भीषण आग लगने की वजह से लगभग 27 बच्चों की मौत हो गई है।

पुलिस के प्रवक्ता मूसा कार्टर ने बताया कि जब बच्चे कुरान पढ़ रहे थे तभी स्कूल में अचानक आग लग गई। उन्होंने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी और देखते-देखते पूरे स्कूल में फैल गई। फिलहाल मामले में जांच जारी है।

बता दें कि इससे पहले पुलिस के प्रवक्ता द्वारा बताया गया था कि आग की चपेट में आने से 30 बच्चों की मौत हो गई है, हालांकि उन्होंने बाद में मरने वालों का आंकड़ा 27 बताया। उन्होंने कहा कि दो बच्चों को गंभीर हालत में अस्पताल में पहुंचाया गया है।

राष्ट्रपति जॉर्ज ने ट्वीट कर मरने वाले बच्चों के प्रति संबेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि हादसे में मारे गए बच्चों के परिवारवालों और लाइबेरिया के लिए ये दुख की घड़ी है।

chat bot
आपका साथी