तुर्की में आपातकाल खत्म, चुनाव में जीत के बाद एर्दोगन बने देश के दोबारा राष्ट्रपति

आम चुनाव में जीत के बाद दोबारा तुर्की के राष्ट्रपति बने रेसेप तैयप एर्दोगन ने दो साल बाद आपातकाल खत्म कर दिया है।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Thu, 19 Jul 2018 05:44 PM (IST) Updated:Thu, 19 Jul 2018 11:00 PM (IST)
तुर्की में आपातकाल खत्म, चुनाव में जीत के बाद एर्दोगन बने देश के दोबारा राष्ट्रपति
तुर्की में आपातकाल खत्म, चुनाव में जीत के बाद एर्दोगन बने देश के दोबारा राष्ट्रपति

अंकारा, आइएएनएस। तुर्की में तख्तापलट की नाकाम कोशिश के दो साल बाद आपातकाल खत्म कर दिया गया है। आम चुनाव में जीत के बाद दोबारा तुर्की के राष्ट्रपति बने रेसेप तैयप एर्दोगन ने बुधवार को यह निर्णय लिया।

आपातकाल के दौरान एर्दोगन ने एक लाख से ज्यादा लोगों को नौकरी से निकाल दिया और करीब 50 हजार लोगों को जेल में डाल दिया। तुर्की सरकार समय-समय पर आपातकाल की मियाद बढ़ाती रही। आम चुनाव के वक्त विपक्षी उम्मीदवारों ने देश की जनता से वादा किया था कि अगर वे जीते तो आपातकाल खत्म कर देंगे, लेकिन इसके बाद भी विपक्ष एर्दोगन को हराने में कामयाब नहीं हो सका।

नौकरी से निकाले और जेल में डाले गए लोगों की सुनवाई अदालत में लंबित है। इन लोगों पर अमेरिका में रह रहे धर्मगुरु फतुल्ला गुलेन के साथ मिलकर एर्दोगन सरकार का तख्तापलट करने के आरोप लगे हैं। एर्दोगन कभी गुलेन के साथी रह चुके हैं। तुर्की सरकार गुलेन को ही तख्तापलट की साजिश का मुख्य किरदार मानती है। गुलेन ने हालांकि लगातार इससे इन्कार किया है। वर्ष 2016 में तख्तापलट के दौरान सरकार की कार्रवाई में 250 लोग मारे गए थे।

--------------

chat bot
आपका साथी