Kazakhstan Clashes: हिंसक झड़पों में आठ लोगों की मौत, सरकार ने बुलाई आपात बैठक

कजाकिस्तान के दक्षिण में सैकड़ों ग्रामीणों के बीच हुई हिंसक झड़पों के दौरान आठ लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए हैं।

By Manish PandeyEdited By: Publish:Sat, 08 Feb 2020 02:50 PM (IST) Updated:Sat, 08 Feb 2020 02:50 PM (IST)
Kazakhstan Clashes: हिंसक झड़पों में आठ लोगों की मौत, सरकार ने बुलाई आपात बैठक
Kazakhstan Clashes: हिंसक झड़पों में आठ लोगों की मौत, सरकार ने बुलाई आपात बैठक

नूर सुल्तान, एएफपी। कजाकिस्तान के दक्षिण में सैकड़ों ग्रामीणों के बीच हुई हिंसक झड़पों के दौरान आठ लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए हैं। मामले को लेकर कजाकिस्तान के राष्ट्रपति कासिम-जोमार्ट तोकायेव ने शनिवार को एक आपातकालीन हैठक बुलाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्थिति पुलिस और राष्ट्रीय रक्षकों के नियंत्रण में है।

 आंतरिक मंत्री यरलान तुर्गुम्बेव ने कहा कि कजाकिस्तान के सबसे बड़े शहर अल्माटी से लगभग तीन घंटे दूरी पर और किर्गिस्तान से लगी सीमा से करीब जामबील क्षेत्र में शुक्रवार को हुई हिंसक झड़पों में कई दर्जन लोग घायल हो गए, जबकि आठ की मौत हो गई। तुर्गुम्बेव ने बताया कि झड़पों में 30 घरों, 15 व्यावसायिक संपत्तियों और 23 कारों को नुकसान पहुंचा है। इस दौरान लगभग 47 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
 
राष्ट्रपति तोकायेव ने कहा कि जामबील क्षेत्र के कोरदाई जिले में कई बस्तियों में स्थानीय निवासियों के बीच झड़प हुई। दुर्भाग्य से इसमें लोगों की मौत भी हुई है। मैं मरने वाले लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।
 
शुक्रवार देर रात सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुआ। इसमें हाथों में डंडे लिए हुए लोग सड़कों के किनारे मार्च करते हुए नजर आ रहे हैं। लोगों को कजाकिस्तान से किर्गिस्तान की सीमा से सेट अल्माटी शहर ले जाने वाले एक ड्राइवर ने बताया कि संघर्ष के केंद्र मसानची गांव को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था। फिलहाल आप वहां नहीं पहुंच सकते, क्योंकि अब पुलिस और सेना वहां मौजूद है। उसने बताया की डुंगन अल्पसंख्यक जातीय समूह के एक व्यक्ति ने एक कजाख बुजुर्ग पर हमला किया जिसके बाद यह संघर्ष शुरू हुआ।
 
निजी समाचार एजेंसी काजटैग ने डुंगन एसोसिएशन के प्रमुख कुसी डारोव का हवाला देते हुए कहा कि शुक्रवार को मसानची गांव में आए हुए नौजवानों द्वारा दस से अधिक घरों को जला दिया गया। उन्होंने यह भी दावा किया कि हमलावरों ने स्थानीय लोगों पर गोलियां भी चलाई थीं।
chat bot
आपका साथी