भूकंप के झटके से दहला न्यूजीलैंड, संसद की कार्यवाही करनी पड़ी स्थगित

रिक्टर स्केल तर इसकी तीव्रता 6.2 मापी गई।

By TaniskEdited By: Publish:Tue, 30 Oct 2018 12:58 PM (IST) Updated:Tue, 30 Oct 2018 12:58 PM (IST)
भूकंप के झटके से दहला न्यूजीलैंड, संसद की कार्यवाही करनी पड़ी स्थगित
भूकंप के झटके से दहला न्यूजीलैंड, संसद की कार्यवाही करनी पड़ी स्थगित
वेलिंग्टन, एजेंसी।  न्यूजीलैंड के कई शहर मंगलवार को भूकंप के झटके से दहल गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.2 मापी गई। भूकंप के झटका इतना तेज था कि इस वजह से संसद की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा।

वेलिंग्टन और केंद्रीय न्यूज़ीलैंड में भूकंप का झटका काफी तेज महसूस किया गया। इसका केंद्र तामारुनुई के दक्षिण-पश्चिम में जमीन से 207 किलोमीटर नीचे था। हालांकि अभी भूकंप की वजह से जानमाल के नुकसान  होने की खबर नहीं है। 

भूकंप के झटकों के बाद संसद के डिप्टी स्पीकर ऐनी टॉली ने संसद की कार्यवाही को स्थगित करने का तुरंत निर्णय लिया। टॉली ने कहा, 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे कभी इस तरह से संसद की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ेगी।'

देश के भूकंप निगरानी निकाय जीएनएस विज्ञान ने कहा कि भूकंप देश भर के कई हिस्सों में बहुत देर तक व्यापक रूप से महसूस किया गया। एजेंसी ने कहा कि फिलहाल सुनामी का कोई खतरा नहीं है, लेकिन आफ्टर शॉक्स महसूस किए जा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी