जेल में बंद बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और विपक्ष की नेता खालिदा जिया की हालत गंभीर

बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के वरिष्ठ नेता का कहना है कि वह खुद से चल-फिर भी नहीं पा रही हैं।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Mon, 18 Jun 2018 05:44 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jun 2018 05:44 PM (IST)
जेल में बंद बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और विपक्ष की नेता खालिदा जिया की हालत गंभीर
जेल में बंद बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और विपक्ष की नेता खालिदा जिया की हालत गंभीर

ढाका, प्रेट्र। जेल में बंद बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और विपक्ष की नेता खालिदा जिया की हालत गंभीर बताई जा रही है। बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के वरिष्ठ नेता का कहना है कि वह खुद से चल-फिर भी नहीं पा रही हैं।

तीन बार देश की प्रधानमंत्री रहीं खालिदा को गत फरवरी में जिया अनाथालय ट्रस्ट को विदेश से मिले करीब एक करोड़ 70 लाख रुपये के चंदे के गबन के आरोप में पांच साल की सजा सुनाई गई थी। यह ट्रस्ट खालिदा के दिवंगत पति जियाउर रहमान के नाम पर बनाई गई थी।

स्थानीय अखबार 'द डेली स्टार' में बीएनपी के महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर के हवाले से कहा गया है, 'पहले जब भी कोई रिश्तेदार या परिजन जेल में उनसे मिलने जाता था तो वह खुद चलकर सबके पास आती थीं। अब उनकी हालात काफी बिगड़ गई है।'

आलमगीर ने सरकार से खालिदा के इलाज की उचित व्यवस्था कराने की गुजारिश की है। खालिदा के जेल में होने और खराब तबीयत की वजह से इस साल दिसंबर में होने वाले चुनाव में बीएनपी की हिस्सेदारी पर प्रश्नचिह्न लग गया है। वर्ष 2014 में भी पार्टी ने कार्यवाहक सरकार का गठन नहीं किए जाने के विरोध में चुनाव में हिस्सा नहीं लिया था।

chat bot
आपका साथी