ब्राजील में एक दिन में 1,156 कोरना संक्रमितों की मौत, 26 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज

देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 26 हजार 7 सौ 54 तक पहुंच गया है। राष्ट्रीय स्वास्थय विभाग ने गुरुवार रात को इसकी जानकारी दी है।

By Neel RajputEdited By: Publish:Fri, 29 May 2020 09:34 AM (IST) Updated:Fri, 29 May 2020 09:34 AM (IST)
ब्राजील में एक दिन में 1,156 कोरना संक्रमितों की मौत, 26 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज
ब्राजील में एक दिन में 1,156 कोरना संक्रमितों की मौत, 26 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज

ब्रासीलिया, एजेंसियां। ब्राजील में कोरोना से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। यहां सिर्फ 24 घंटों में 1,156 कोरोना मरीजों की मृत्यु हुई है। इसके साथ ही देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 26 हजार 7 सौ 54 तक पहुंच गया है। राष्ट्रीय स्वास्थय विभाग ने गुरुवार रात को इसकी जानकारी दी है।

इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा भी यहां काफी तेजी से बढ़ रहा है। 24 घंटों में यहां 26 हजार 4 सौ 17 लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है और देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4 लाख 38 हजार 2 सौ 38 हो गई है। इससे एक दिन पहले ब्राजील में 20 हजार 5 सौ 99 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी और 1,086 लोगों की इस वायरस से मौत हो गई थी।

बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 11 मार्च को कोरोना वायरस संकट को महामारी घोषित किया था। जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक अब तक पूरी दुनिया की 57 लाख से ज्यादा आबादी इस वायरस की चपेट में आ चुकी है। वहीं तीन लाख 58 हजार लोगों की मौत अभी तक दर्ज की जा चुकी है।

गौरतलब है कि दुनियाभर में कोरोना संक्रमण के 58 लाख मामले दर्ज किए जा चुके हैं। जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक विश्व में कोरोना के अभी तक 58 लाख 16 हजार 7 सौ 6 मामले दर्ज किए जा चुके हैं जबकि 3 लाख 60 हजार 4 सौ 37 लोगों की मौत इस वायरस की वजह से हो चुकी है। वहीं 24 लाख 20 हजार 3 सौ 58 लोग संक्रमण ठीक हो चुके हैं।

सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले देशों में अमेरिका पहले नंबर पर है यहां संक्रमितों का आंकड़ा 17 लाख 21 हजार 7 सौ 50 तक पहुंच चुका है जबकि मरने वालों की संख्या 1 लाख 1 हजार 6 सौ 17 तक पहुंच गई है। वहीं 4 लाख से ज्यादा मामलों के साथ ब्राजील दूसरे स्थान पर है जबकि 3 लाख से अधिक मामलों के साथ रूस तीसरे नंबर पर है। इसके अलावा भारत भी कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित टॉप 10 देशों की लिस्ट में शामिल हो चुका है।

chat bot
आपका साथी