ऑस्ट्रेलिया के पहले समलैंगिक जोड़े ने की शादी

मेलबर्न में लॉरेन प्राइस और एमी पहली कपल बन गई हैं जिन्होंने सार्वजनिक तौर पर समलैगिंक शादी की है।

By Jagran News NetworkEdited By: Publish:Sun, 17 Dec 2017 12:04 PM (IST) Updated:Sun, 17 Dec 2017 12:04 PM (IST)
ऑस्ट्रेलिया के पहले समलैंगिक जोड़े ने की शादी
ऑस्ट्रेलिया के पहले समलैंगिक जोड़े ने की शादी

मेलबर्न (एएऩअाई)।  ऑस्ट्रेलिया में समलैंगिक विवाह को सरकार की ओर से कानूनी मान्यता मिलने के बाद 2 लेस्बियन महिलाओं ने शादी रचा ली है। इसी के साथ यह कपल सार्वजनिक तौर पर समलैगिंक शादी करने वाला पहला कपल बन गया है।

यह भी पढ़ें: इंदौर में खुला कुत्तों के लिए स्पेशल पार्लर, ये सभी सुविधाएं होगी उपलब्ध 

डेली टेलीग्राफ के मुताबिक, सिडनी की लॉरेन प्राइस और एमी लेकर ने शनिवार को दोस्तों और परिवार के सामने विवाह किया। जोड़े को जन्म, मृत्यु और विवाह एनएसडब्ल्यू को एक महीने का नोटिस दिए बिना विवाह की विशेष अनुमति दी गई थी।

हेराल्ड सन के अनुसार मेलबर्न कपल एमी और लॉरेन पहला समलैंगिक कपल बन गया हैं जिसने कानूनी तौर पर विवाह किया है। बता दें कि अब समलैंगिक विवाह 20 से अधिक देशों में मान्यता प्राप्त है, जिनमें से 16 यूरोप में हैं।

यह भी पढ़ें: 204 साल पुराना टाउन हॉल बनेगा भूकंप रोधी

chat bot
आपका साथी