अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने पाक के कट्टर विरोधियों को बनाया गृह और रक्षा मंत्री

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने रविवार को देश के गृह और रक्षा मंत्री को बदल दिया।

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Sun, 23 Dec 2018 11:38 PM (IST) Updated:Sun, 23 Dec 2018 11:38 PM (IST)
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने पाक के कट्टर विरोधियों को बनाया गृह और रक्षा मंत्री
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने पाक के कट्टर विरोधियों को बनाया गृह और रक्षा मंत्री

 काबुल, एपी। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने रविवार को देश के गृह और रक्षा मंत्री को बदल दिया। इनके स्थान पर जिन व्यक्तियों को नियुक्त किया गया है, वे दोनों पाकिस्तान के कट्टर आलोचक रहे हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा देश में सैनिकों की संख्या में कटौती करने के निर्णय के बाद सरकार का यह पहला बड़ा बदलाव है।

राष्ट्रपति की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि अफगान खुफिया एजेंसी के पूर्व प्रमुख रहे अमरुल्ला सालेह और असदुल्लाह खालिद को क्रमश: गृह मंत्री और रक्षा मंत्री के महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त किया गया है। पाकिस्तान के कट्टर आलोचक रहे दोनों अधिकारियों ने देश में तालिबान के पैर जमाने के लिए पड़ोसी देश को जिम्मेदार ठहराया था। 2012 में तो तालिबान के आत्मघाती हमलावरों द्वारा किए गए धमाके में खालिद गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हालांकि दोनों की नियुक्ति को अफगानिस्तान की संसद द्वारा मंजूरी दिया जाना बाकी है।

इस बीच, पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने बताया कि वह अफगानिस्तान के 17 साल के युद्ध का शांतिपूर्ण हल खोजने के लिए पाकिस्तान की तरफ से सोमवार को काबुल जा रहे हैं। कुरैशी का ईरान, चीन और रूस जाने का भी कार्यक्रम है। कुरैशी ने कहा, 'क्षेत्रीय स्थिरता के लिए पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच अच्छे संबंध और शांति जरूरी है। पाकिस्तान अफगानिस्तान में एक स्थायी शांति चाहता है।'

chat bot
आपका साथी