अफगानिस्तान में सैन्य कार्रवाई में 99 तालिबान ढेर

बदगीस के बाला मुरगाब शहर के करीब तालिबान ने गत चार अप्रैल से सुरक्षाकर्मियों के कई ठिकानों पर कब्जा जमा रखा था। यहां से वे सुरक्षा चेकपोस्ट पर हमले कर रहे थे।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Mon, 08 Apr 2019 08:40 PM (IST) Updated:Mon, 08 Apr 2019 08:40 PM (IST)
अफगानिस्तान में सैन्य कार्रवाई में 99 तालिबान ढेर
अफगानिस्तान में सैन्य कार्रवाई में 99 तालिबान ढेर
काबुल, आइएएनएस। अफगानिस्तान के बदगीस प्रांत में आतंकी संगठन तालिबान के खिलाफ बीते शनिवार से चल रही सैन्य कार्रवाई में 99 आतंकी मारे जा चुके हैं। इस मुठभेड़ में 12 सैनिक शहीद और 24 घायल हुए हैं। अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी।

बदगीस के बाला मुरगाब शहर के करीब तालिबान ने गत चार अप्रैल से सुरक्षाकर्मियों के कई ठिकानों पर कब्जा जमा रखा था। यहां से वे सुरक्षा चेकपोस्ट पर हमले कर रहे थे। सेना ने जब आतंकियों को खदेड़ने के लिए कार्रवाई शुरू की तो उन्होंने रिहायशी इलाकों की आड़ लेकर हमले किए, जिसके चलते सेना को पीछे हटना पड़ा।

इसके बाद अफगान सेना और अमेरिकी नेतृत्व वाली गठबंधन फौज ने हवाई हमले कर आतंकियों की कमर तोड़ दी। तुर्कमेनिस्तान की सीमा से लगे होने के कारण बाला मुरगाब जिला सामरिक रूप से काफी महत्व रखता है।

chat bot
आपका साथी