हाउती विद्रोहियों ने यमन में सैन्य परेड पर ड्रोन से किया हमला, कई शीर्ष अधिकारी घायल

यमन में हाउती विद्रोहियों ने सैन्य परेड के दौरान ड्रोन से किया हमला इस दौरान यमन के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ समेत कई शीर्ष अधिकारी घायल हो गए।

By Ravindra Pratap SingEdited By: Publish:Thu, 10 Jan 2019 04:54 PM (IST) Updated:Thu, 10 Jan 2019 10:06 PM (IST)
हाउती विद्रोहियों ने यमन में सैन्य परेड पर ड्रोन से किया हमला, कई शीर्ष अधिकारी घायल
हाउती विद्रोहियों ने यमन में सैन्य परेड पर ड्रोन से किया हमला, कई शीर्ष अधिकारी घायल
अदन, रायटर। हाउती विद्रोहियों ने गुरुवार को यमन के लाहज प्रांत में हो रही सैन्य परेड पर ड्रोन से हमला किया। इस हमले में पांच लोगों की मौत हो गई। घायलों में यमन के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ और कई शीर्ष अधिकारी शामिल हैं।

यह परेड अल-अनद जिले के सैन्य बेस के भीतर हो रही थी। जोरदार धमाके की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी। हाउती विद्रोहियों के चैनल अल मसीरा टीवी में कहा गया कि यह हमला आक्रमणकारी नेताओं को निशाना बनाकर किया गया था। अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि परेड में सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात के सैन्य अधिकारी भी शामिल थे या नहीं।

ये दोनों खाड़ी देश वर्ष 2015 से यमन की सरकार के पक्ष में गठबंधन सेना बनाकर ईरान समर्थक हाउती विद्रोहियों से लड़ रहे हैं। विद्रोहियों ने गत नवंबर में एलान किया था कि वे गठबंधन सेना पर ड्रोन और मिसाइल हमले रोक देंगे। लेकिन संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रायोजित शांति समझौते को लागू करने को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद फिर बढ़ गया है।

chat bot
आपका साथी