इजरायल में मतदान आज, नेतन्याहू और गेंट्ज के बीच कड़ी टक्कर

इजरायल की 120 सदस्यीय संसद के लिए मंगलवार को मतदान होगा। इस चुनाव में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और ब्ल्यू एंड व्हाइट पार्टी के नेता बेनी गेंट्ज के बीच सीधी टक्कर है।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Publish:Mon, 08 Apr 2019 07:52 PM (IST) Updated:Mon, 08 Apr 2019 07:52 PM (IST)
इजरायल में मतदान आज, नेतन्याहू और गेंट्ज के बीच कड़ी टक्कर
इजरायल में मतदान आज, नेतन्याहू और गेंट्ज के बीच कड़ी टक्कर
यरुशलम, एएफपी। इजरायल की 120 सदस्यीय संसद के लिए मंगलवार को मतदान होगा। 120 सदस्यीय संसद के लिए हो रहे इस चुनाव में मौजूदा प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व सेनाध्यक्ष व ब्ल्यू एंड व्हाइट पार्टी के नेता बेनी गेंट्ज के बीच सीधी टक्कर है।
चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों में सामने आया है कि दोनों में से किसी को भी बहुमत का आंकड़ा नहीं मिलने जा रहा। इस सूरत में दक्षिणपंथी लिकुड पार्टी के नेता नेतन्याहू अन्य छोटे दलों के समर्थन से फिर सरकार बना सकते हैं। चुनाव प्रचार के दौरान जहां नेतन्याहू जनता से सशक्त नेता चुनने का आह्वान करते नजर आए वहीं प्रतिद्वंद्वी गेंट्ज ने बदलाव के लिए वोट करने की अपील की।
प्रचार के अंतिम दौर में नेतन्याहू ने फिर पीएम चुने जाने पर वेस्ट बैंक की इजरायली बस्तियों को देश में शामिल कर लेने का वादा किया है। इस क्षेत्र पर फलस्तीन अपना दावा करता है। वेस्ट बैंक इलाके को लेकर इजरायल और फलस्तीन के बीच लंबे समय से संघर्ष चल रहा है। पूर्वी यरुशलम के विवादास्पद क्षेत्र पर नेतन्याहू सरकार पहले ही कब्जा कर चुकी है।
बता दें कि नेतन्याहू 13 साल से देश के प्रधानमंत्री हैं। नेतन्याहू यदि यह चुनाव भी जीत गए तो वह सबसे लंबे समय तक इजरायल का प्रधानमंत्री रहने वाले व्यक्ति बन जाएंगे। 
chat bot
आपका साथी