तुर्की में कोरोना वायरस से बीते 24 घंटों में 61 मौत, संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 126,045 हुआ

तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (COVID-19) के संक्रमण से देश में 61 मौतें हुई हैं जो पिछले एक महीने में सबसे कम संख्या है।

By Tilak RajEdited By: Publish:Mon, 04 May 2020 08:28 AM (IST) Updated:Mon, 04 May 2020 08:28 AM (IST)
तुर्की में कोरोना वायरस से बीते 24 घंटों में 61 मौत, संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 126,045 हुआ
तुर्की में कोरोना वायरस से बीते 24 घंटों में 61 मौत, संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 126,045 हुआ

इस्‍तांबुल, एपी। तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (COVID-19) के संक्रमण से देश में 61 मौतें हुई हैं, जो पिछले एक महीने में सबसे कम संख्या है। देश में अब तक कुल 3,397 लोगों की मौत इस जानलेवा वायरस की वजह से हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्री फहरेट्टिन कोका ने रविवार को बताया कि देश में 1,670 और मामलों की पुष्टि की गई, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 126,045 हो गई है।

बता दें कि तुर्की में रविवार को दैनिक वृद्धि एक महीने में सबसे कम दर्ज जरूर की गई चढ़ाई है, लेकिन यहां परीक्षणों की संख्या में भी कमी आई है। जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के अनुसार, तुर्की पुष्टि किए गई मामलों के हिसाब से आठवें स्थान पर है, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि मामले इससे कहीं अधिक हैं।

तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि 4,892 लोगों को रविवार को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिसके साथ कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की संख्‍या 63,000 से अधिक हो गई है।

chat bot
आपका साथी