तुर्की जा रहा प्लेन ईरान में दुर्घटनाग्रस्त, सभी 11 यात्रियों की मौत

ईरान के सरकारी टेलीविजन ने देश के आपात प्रबंधन संगठन के प्रवक्ता मोजताबा खांलेड़ी के हवाले से खबर दी है कि विमान शहर-ए-कोर्ड के निकट पहाड़ से टकराया और उसमें आग लग गई।

By Sanjeev TiwariEdited By: Publish:Mon, 12 Mar 2018 08:22 AM (IST) Updated:Mon, 12 Mar 2018 12:06 PM (IST)
तुर्की जा रहा प्लेन ईरान में दुर्घटनाग्रस्त, सभी 11 यात्रियों की मौत
तुर्की जा रहा प्लेन ईरान में दुर्घटनाग्रस्त, सभी 11 यात्रियों की मौत

तेहरान(एजेंसी)। संयुक्त अरब अमीरात से इंस्ताबुल जा रहा तुर्की का एक प्राइवेट जेट रविवार रात ईरान के पर्वतीय क्षेत्र में भारी बारिश के दौरान क्रैश हो गया। इस घटना में विमान में सवार सभी 11 लोग मारे गए। विमान में महिलाओं का एक दल सवार था।

ईरान के सरकारी टेलीविजन ने देश के आपात प्रबंधन संगठन के प्रवक्ता मोजताबा खांलेड़ी के हवाले से खबर दी है कि विमान शहर-ए-कोर्ड के निकट पहाड़ से टकराया और उसमें आग लग गई। घटना स्थल राजधानी तेहरान से 370 किलोमीटर दक्षिण में है। ग्रामीणों घटना स्थल पर पहुंच कर बुरी तरह जले 11 शव बरामद किए, जिनकी पहचान के लिए डीएनए टेस्ट की जरूरत होगी।

बता दें कि इससे पहले ईरान के इसी इलाके में एक हफ्ते पहले भी 6 लोगों की प्लेन क्रैश में मौत हो गई थी। यह घटना फरवरी महीने की है। विमान उस वक्त ईरान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जब वो तेहरान से यसुज जा रहा था।

यह भी पढ़ेंः इरान में विमान दुर्घटना: बिजनेस टायकून की बेटी की मौत, अगले माह होनी थी शादी

chat bot
आपका साथी