इजरायली सेना के गाजा डिविजन पहुंचे नेतन्याहू, लिया सुरक्षा का जायजा

इजरायल और गाजा को अलग करने वाली बाड़ के पास मुख्यालय में इजरायली पीएम ने सुरक्षा का जायजा लिया।

By Monika MinalEdited By: Publish:Wed, 18 Jul 2018 01:51 PM (IST) Updated:Wed, 18 Jul 2018 01:51 PM (IST)
इजरायली सेना के गाजा डिविजन पहुंचे नेतन्याहू, लिया सुरक्षा का जायजा
इजरायली सेना के गाजा डिविजन पहुंचे नेतन्याहू, लिया सुरक्षा का जायजा

जेरूसलम (आइएएनएस)| इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल और फिलिस्तीन के बीच हालिया तनाव के बीच मंगलवार को सेना के गाजा डिविजन मुख्यालय का दौरा किया। समाचार एजेंसी शिन्‍हुआ के अनुसार, प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि नेतन्याहू ने इजरायल और गाजा को अलग करने वाली बाड़ के पास मुख्यालय में सुरक्षा का जायजा लिया। 

इस बात पर जोर देते हुए उन्‍होंने कहा कि इजरायली सेना किसी भी स्थिति के लिए तैयार है। नेतन्याहू ने सेना के बढ़ने की तत्परता की सराहना करते हुए कहा, ‘मैंने जो देखा उससे बहुत प्रभावित हूं और मुझे पता है कि मेरी तरह हर इजरायली नागरिक आईडीएफ (इजराइल रक्षा) में विश्वास करता है और इसे किसी भी संभावित विकास से आगे अपना समर्थन देता है।‘

इजरायल ने शुक्रवार और शनिवार को गाजा में जबरदस्त हवाई हमले किए, जिसमें दो लोग मारे गए। गाजा विद्रोहियों ने भी दक्षिणी इजराइल में मोर्टार और रॉकेट दागे, जिसमें चार घायल हो गए। फिलिस्तीनी इस्लामिक समूह गाजा ने शनिवार देर शाम संघर्षविराम की घोषणा की थी। लेकिन, रविवार को इजरायली क्षेत्र में भड़काऊ संदेश वाली पतंगों और हीलियम से भरे गुब्बारे भेजने का सिलसिला शुरू हो गया।

हमास ने कहा कि भड़काऊ संदेश वाले गुब्बारों को पूरी तरह से रोकने में कुछ समय लगेगा, लेकिन नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल इस तरह की पतंगों, गुब्बारों को उसके क्षेत्र में भेजने की अनुमति नहीं देगा और सेना गुब्बारों को भेजने वाले समूह पर हमला करेगी।

chat bot
आपका साथी