सीरिया में हथियारों के डिपो में विस्फोट, अब तक 39 लोगों की मौत

सीरिया के उत्तर पश्चिम प्रांत इडलीब में हथियारों के डिपो में विस्फोट से 39 नागरिकों की मौत

By Ravindra Pratap SingEdited By: Publish:Sun, 12 Aug 2018 07:06 PM (IST) Updated:Mon, 13 Aug 2018 12:12 AM (IST)
सीरिया में हथियारों के डिपो में विस्फोट, अब तक 39 लोगों की मौत
सीरिया में हथियारों के डिपो में विस्फोट, अब तक 39 लोगों की मौत
बेरूत, एजेंसी। सीरिया में हथियारों के डिपो में विस्फोट हो जाने से 39 नागरिकों की मौत हो गई है। ये दुर्घटना रविवार को सीरिया के उत्तर पश्चिमी प्रांत इडलीब प्रांत में हुई जहां एक हथियार डिपो में अज्ञात कारण से विस्फोट हो जाने की वजह से हुई। रविवार की सुबह विस्फोट के बाद राहत और बचाव दल ने विस्फोट से हुए मलबे को हटाया और 5 जिंदा लोगों को मलबे से खींच निकाला, अभी भी मलबे में फंसे लोगों को निकाला। 

विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि दो इमारतें धमाके के चलते ध्वस्त हो गईं। इमारतों के मलबे से लोगों को निकालने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल किया गया। धमाके बाद से अभी भी दर्जनों लोग लापता हैं इसलिए अभी मृतकों की संख्या बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है। इस धमाके में अब तक 39 लोगों के मरने की खबर है जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी