LIVE BLOG

Israel-Hamas War Live Updates: इजरायल-हमास की जंग चौथे दिन भी जारी, हवाई हमलों में 770 फलस्तीनी की मौत; घायलों की संख्या 4 हजार के पार

Israel Palestine War Live: इजरायली इलाकों में सुरक्षाकर्मियों और आतंकियों के बीच संघर्ष जारी है। हमास के नियंत्रण वाले गाजा में इजरायली वायुसेना ने ताबड़तोड़ हमले किए हैं। युद्ध की घोषणा के बाद से इजरायली विमानों ने गाजा पट्टी के 426 ठिकानों को निशाना बनाया है। अभी तक के युद्ध में करीब 900 इजरायली लोगों की मौत हुई है।

Nidhi AvinashPublish:Mon, 09 Oct 2023 09:22 AM (IST) Updated:Wed, 11 Oct 2023 07:21 AM (IST)
Israel-Hamas War Live Updates: इजरायल-हमास की जंग चौथे दिन भी जारी, हवाई हमलों में 770 फलस्तीनी की मौत; घायलों की संख्या 4 हजार के पार
Israel-Hamas War Live Updates: इजरायल-हमास की जंग चौथे दिन भी जारी, हवाई हमलों में 770 फलस्तीनी की मौत; घायलों की संख्या 4 हजार के पार

Highlights

  • Israel Hamas Live: सुरक्षाकर्मियों और आतंकियों के बीच संघर्ष जारी
  • Israel Hamas Live: युद्ध में करीब 900 इजरायली लोगों की मौत
  • Israel Hamas Live: इजरायली विमानों ने गाजा पट्टी के 426 ठिकानों को निशाना बनाया

एजेंसी, तेल अवीव (इजरायल)। Israel Palestine War Live: हमास के आतंकियों ने शनिवार (7 अक्टूबर) को भारी मात्रा में इजरायल पर एक के बाद एक कई हवाई हमले किए। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के हमले के बाद एक वीडियो मैसेज जारी किया। इसमें उन्होंने चेतावानी दी कि इजरायल को निशाना बनाने वाले एक भी आतंकी को छोड़ा नहीं जाएगा।

वहीं, हमास के हमले के खिलाफ जवाबी कार्रवाई में, इजरायल वायु सेना ने सोमवार को कई परिचालन मुख्यालयों के साथ-साथ विभिन्न इमारतों पर हमला किया जहां आतंकवादी संगठन हमास के नेता रह रहे थे।

इजरायल वायु सेना के अनुसार, वायु सेना ने तीन मंजिला मुख्यालय और हमास के वरिष्ठ नौसैनिक बल, मुहम्मद काश्ता से जुड़े मुख्यालय पर भी हमला किया। इजरायल पर हुए हमास के रॉकेट हमले में 900 से अधिक लोगों की मौत हो गई है।

10/10/2023
8:59:55 pm

इजरायल में केरल के 7,000 लोग फंसे

हमास और इजरायली सेना के बीच भीषण युद्ध के मद्देनजर केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर को पत्र लिखकर इजरायल में भारतीयों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई। उन्होंने 7,000 केरलवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की।

10/10/2023
7:34:52 pm

राष्ट्रपति बाइडन कर सकते हैं पीएम नेतन्याहू से बात

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन आज इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात कर सकते हैं। बाइडन प्रशासन के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है। मामूम हो कि दोनों नेताओं के बीच इससे पहले दो बार बातचीत हो चुकी है। वहीं, इजरायली प्रधानमंत्री ने अपने एक पोस्ट में सोमवार को कहा था कि पीएम नेतन्याहू राष्ट्रपति बाइडन के साथ लगातार संपर्क में हैं।

10/10/2023
6:56:23 pm

इजरायल पर हुए हमले में शामिल नहीं था तेहरानः खामेनेई

ईरान के सर्वोच्च नेता आयातुल्लाह अली खामेनेई ने कहा कि हमास द्वारा इजरायल पर किए गए आतंकी हमले में तेहरान शामिल नहीं था।

10/10/2023
6:37:27 pm

Israel-Hamas War: हर कीमत वसूलेगा इजरायलः कोब्बी शोशानी

इजरायल फलस्तीन युद्ध पर भारत में इजरायल के महावाणिज्यदूत कोब्बी शोशानी ने कहा कि इजरायल ने हमास के प्रति युद्ध की घोषणा इसलिए की है क्योंकि उन्होंने हमारे पूराने घावों को छुआ है। फलस्तीनी आतंकियों ने हमारे परिवारों, बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को मारा है। उन्होंने कहा कि इजरायल इन अपराधियों से हर हाल में निपटेगा और इसकी कीमत वसूलने के लिए हर संभव प्रयास करेगा।

10/10/2023
5:15:44 pm

इजरायल हवाई हमलों में 4000 से अधिक फलस्तीनी घायल

हमास द्वारा इजरायल पर हमला करने के बाद यरुशलम फलस्तीनी आतंकियों पर लगातार जवाबी कार्रवाई कर रहा है। इजरायल द्वारा हमास पर किए जा रहे हवाई हमलों में अब तक 770 से अधिक फलस्तीनी मारे गए हैं। वहीं, गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इजरायली हवाई हमलों में 4,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं ।

10/10/2023
4:03:45 pm

Israel Hamas War Live: 'हमास राक्षस हैं...उन्होंने महिलाओं और बच्चों को निशाना बनाया'

अदीस अबाबा हवाई अड्डे पर समाचार एजेंसी ANI के साथ एक विशेष साक्षात्कार में, इजरायल नागरिक इरेज सेमरिया ने कहा कि हमास सीधे तौर पर आम लोगों पर हमला कर रहा है। वे आसान लक्ष्यों को निशाना बना रहे हैं, इस दौरान उन्होंने सेना को निशाना नहीं बनाया है। उन्होंने ज्यादातर नागरिकों को अपना निशाना बनाया है।

घर लौटते समय इजरायली नागरिक ने कहा, हमास राक्षस हैं। उन्होंने महिलाओं और बच्चों को निशाना बनाया।

10/10/2023
3:51:06 pm

Israel Hamas War Live: दक्षिणी इजरायली शहर बेर्शेबा में बजे सायरन

गाजा पट्टी से लगभग 40 किमी (25 मील) दूर, दक्षिणी इजरायली शहर बेर्शेबा में मंगलवार को मिसाइलों की चेतावनी देते हुए सायरन बजाए गए। इजरायली सेना ने इसकी जानकारी दी है। 

10/10/2023
3:44:15 pm

Israel Hamas Live: इजरायली हवाई हमलों में कम से कम 770 फलिस्तीनी की मौत और 4,000 घायल

नाकाबंदी वाले इलाके में शनिवार से इजरायली हवाई हमलों में कम से कम 770 फलिस्तीनी मारे गए हैं और 4,000 घायल हुए हैं। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। 

10/10/2023
3:26:42 pm

Israel Hamas Live: गाजा-पट्टी पर इजरायल हमले के बीच WHO ने की ये मांग

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मंगलवार को गाजा पट्टी के अंदर और बाहर एक मानवीय गलियारा स्थापित करने का आह्वान किया है। बता दें कि इजरायल ने गाजा पट्टी को पूरी तरह से घेर लिया है।

10/10/2023
2:46:07 pm

Israel Hamas Live: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने की PM मोदी से बात

जंग के बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की। इस बीच पीएम मोदी ने ट्वीट किया, मैं प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को उनके फोन कॉल और मौजूदा स्थिति पर अपडेट देने के लिए धन्यवाद देता हूं। भारत के लोग इस कठिन समय में इजरायल के साथ मजबूती से खड़े हैं।

10/10/2023
2:27:27 pm

Israel Hamas War Live: 'गाजा की पूर्ण घेराबंदी अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत निषेध': UN

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख ने मंगलवार को कहा कि गाजा पट्टी पर इजरायल की पूरी घेराबंदी अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत प्रतिबंधित है। बता दें कि इजरायल ने गाजा पट्टी पर पूर्ण घेराबंदी कर दी है। बिजली-भोजन पानी समेत जरूरी सप्लाई बंद कर दी गई है।

10/10/2023
2:07:51 pm

Israel Hamas Live: इजरायल पर हमास के हमले में शामिल होने से ईरान ने किया इनकार

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने मंगलवार को दावा किया कि इजरायली बलों और गाजा स्थित हमास आतंकवादियों के बीच चल रहे युद्ध में ईरान का कोई हाथ नहीं है। ईरान ने हमले में किसी भी संलिप्तता से इनकार किया है। 

10/10/2023
1:28:13 pm

Israel Hamas Live: हर 4 घंटे में फलिस्तीनी इलाके पर इजरायल कर रहा एयरस्ट्राइक

इजरायली सेना ने मंगलवार को कहा कि हमास के आतंकियों के पास गाजा में छिपने के लिए कोई जगह नहीं है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक,  इजरायली वायु सेना हर चार घंटे में फलिस्तीनी इलाके में हवाई हमले कर रही है। 

10/10/2023
1:16:39 pm

Israel Hamas War Live: फलिस्तीनियों के समर्थन में मार्च निकालेगी पाकिस्तान की जमात-ए-इस्लामी

पाकिस्तान की जमात-ए-इस्लामी (JeI) हमास पर इजरायली हमले के मद्देनजर विरोध प्रदर्शन करेगी। 13 अक्टूबर को पूरे देश में होने वाले इस प्रदर्शन में सैकड़ों लोग शामिल होंगे। 

फलिस्तीनी मुसलमानों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए फलिस्तीन एकजुटता सप्ताह भी मनाया जाएगा।

10/10/2023
12:21:57 pm

Israel Hamas Live: गाजा की संसद और नागरिक मंत्रालय इजरायल का मुख्य टारगेट

इजरायली सेना अब गाजा की संसद और नागरिक मंत्रालयों पर टारगेट करेगी। समाचार एजेंसी AP की एक रिपोर्ट के अनुसार, फलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास के खिलाफ अपने हमले में इजरायली सेना ने मंगलवार को घोषणा की कि उनका अब मुख्य टारगेट अब गाजा की संसद और नागरिक मंत्रालय हैं।

10/10/2023
11:59:12 am

Israel Hamas Live: इजरायल पर हमले के बाद प्रमुख एयरलाइंस ने निलंबित की सभी उड़ानें

हमास आतंकवादियों द्वारा अचानक किए गए हमले के बाद, प्रमुख एयरलाइंस ने तेल अवीव से या उसके लिए उड़ानें निलंबित कर दी है। ये फैसला सुरक्षा के लिहाज से लिया गया है। 

10/10/2023
11:31:27 am

Israel Palestine War Live: इजरायल में हमास आतंकवादियों के मिले 1500 शव

समाचार एजेंसी AFP के मुताबिक, इजरायली सेना ने दक्षिण में बड़े पैमाने पर नियंत्रण हासिल कर लिया है और सीमा पर पूर्ण नियंत्रण भी  बहाल हो गई है।

प्रवक्ता रिचर्ड हेचट ने कहा कि इजरायली क्षेत्र में हमास आतंकवादियों के 1,500 शव पाए गए हैं और सोमवार रात से कोई भी हमास लड़ाका इजरायल में नहीं घुसा है।

10/10/2023
11:25:36 am

Israel Hamas Live: 'हमारी सेनाओं की मदद करना चाहते हैं'- हिमाचल से इजरायली टूरिस्ट

हिमाचल के धर्मकोट में कई इजरायली टूरिस्ट इस समय मौजूद है और वह हमास द्वारा इजरायल पर हुए हमले की निंदा कर रहे है। समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए एक इजरायली टूरिस्ट ने कहा कि वह इन घटनाओं से काफी चिंतित हैं और वह अपनी सेनाओं की मदद करना चाहती हैं। 

10/10/2023
11:01:35 am

Israel Palestine Live: फलिस्तीनियों को इजरायली सेना की सलाह

7 अक्टूबर को हमास ने अचानक इजरायल पर हमला कर दिया। अब जवाबी हमले में इजरायल गाजा पट्टी पर लगातार हवाई हमले कर रहा है। इस बीच इजरायली सैन्य प्रवक्ता ने फलिस्तीनियों को गाजा हमलों से भागकर मिस्र जाने की सलाह दी है। बता दें कि इस इस हमले में अब तक इजरायल के 900 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, गाजा में 687 नागरिकों की मौत हुई है। 

10/10/2023
10:39:32 am

Israel Hamas Live: IDF ने जंग में शहीद हुए सैनिकों की तस्वीरें की शेयर

हमास द्वारा इजरायल में किए गए हमलों के बीच इजरायल डिफेंस फोर्स ने जंग में शहीद हुए कुछ सैनिकों की तस्वीरें X  (पूर्व में ट्विटर)  पर शेयर की है। IDF ने लिखा, ये हमास के खिलाफ युद्ध में शहीद हुए सैनिकों के कुछ चेहरे हैं। हम इस विनाशकारी समय में उनके परिवारों के साथ खड़े हैं।

10/10/2023
10:03:22 am

Israel Hamas Live: इजरायल में मरने वालों की संख्या 900 और गाजा में 687 हुई

इजरायल के जवाबी हमले में गाजा में 687 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, हमास द्वारा किए गए हमले में इजरायल में मरने वालों की संख्या 900 के पार हुई।

10/10/2023
10:00:38 am

Israel Hamas Live: इजरायल में थाईलैंड के 18 नागरिकों की मौत

हमास द्वारा इजरायल पर किए गए हमले में थाईलैंड के 18 नागरिकों की मौत हो गई है। थाई विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी है। 

10/10/2023
9:35:43 am

Israel Hamas Live: 'हम सो नहीं सकते'..हिमाचल प्रदेश से इजरायल टूरिस्ट ने बयां किया अपना दर्द

हिमाचल प्रदेश के धर्मकोट से इजरायल टूरिस्ट सहर क्लेनफेल्ड ने इजरायल-फलिस्तीन संघर्ष पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि हम सो नहीं सकते। हमें इजरायल की स्थिति के लिए बुरा लगता है। कई इजरायली को उनके साथ शामिल होने के लिए सेना से फोन आए हैं। हमें अधिक सैनिक की आवश्यकता है।

10/10/2023
9:27:14 am

Israel Hamas Live: हिमाचल से इजरायल टूरिस्ट ने दी अपनी प्रतिक्रिया

हिमाचल प्रदेश के धर्मकोट से इजरायल टूरिस्ट रोई ने इजरायल-फलिस्तीन संघर्ष पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह विनाशकारी है। हम वहां अपने दोस्तों और परिवार के लिए डरे हुए हैं और हमास के आतंकवादियों को लेकर गुस्से में हैं। ज्यादातर खबरों पर अपडेट रखने की कोशिश कर रहे हैं। अपने परिवार के साथ रहने के लिए इजरायल वापस जाने की कोशिश कर रहा हूं।

10/10/2023
9:01:21 am

Israel Hamas Live: अमेरिका की प्रमुख जांच एजेंसी FBI ने इजरायल-हमास युद्ध के बीच जारी किया बयान

हमास के खिलाफ इजरायल के बढ़ते युद्ध के बीच अमेरिका की प्रमुख जांच एजेंसी, संघीय जांच ब्यूरो (FBI) ने मंगलवार को कहा कि वे हमास द्वारा इजरायल पर आतंकवादी हमलों के मद्देनजर अमेरिका में नागरिकों की सुरक्षा के लिए किसी भी संभावित खतरे की जांच कर रहे है।

X (पूर्व में ट्विटर) पर अपने आधिकारिक हैंडल पर पोस्ट किए गए एक मैसेज में, एफबीआई ने कहा कि अमेरिकी नागरिकों के जीवन की रक्षा के लिए, सुरक्षा व्यवस्था को समायोजित करने में संकोच नहीं करेंगे। 

अमेरिकी जीवन की रक्षा के लिए

10/10/2023
8:56:53 am

Israel Hamas Live: लंदन में इजरायल और फलिस्तीन समर्थकों के बीच झड़प

इजरायल-फलिस्तीन के बीच चल रहे संघर्ष के बीच लंदन में कल हाई स्ट्रीट केंसिंग्टन अंडरग्राउंड स्टेशन पर इजरायल समर्थक और फलिस्तीन समर्थकों के बीच झड़पें हुईं। 

10/10/2023
8:34:17 am

Israel Hamas Live: यरुशलम की सड़कें दिखी बेहद शांत

यरुशलम की आम तौर पर व्यस्त रहने वाली सड़कें सोमवार को बेहद शांत रही। गाजा पट्टी और उसके आसपास इजरायल और फिलिस्तीनी आतंकवादियों के बीच तीसरे दिन भी घातक लड़ाई जारी रही। 

10/10/2023
8:16:16 am

Israel Hamas Live: फिल्म फेस्टिवल के दौरान लगभग 3,500 युवा इजरायलियों पर की गई गोलीबारी

ट्राइब ऑफ नोवा फिल्म फेस्टिवल पर हमास का हमला इजरायल में सबसे भयानक नागरिक नरसंहार माना जा रहा है।

समाचार एजेंसी AP के अनुसार, हमास के आतंकवादियों ने लगभग 3,500 युवा इजरायलियों पर गोलीबारी की। बता दें कि ये सभी इजरायली सुक्कोट में यहूदी अवकाश के दौरान फेस्टिवल में शामिल हुए थे। उत्सव में आए कम से कम 260 लोगों की मौत हो गई है। 

10/10/2023
8:09:42 am

Israel Palestine Live: इजरायल में मारे गए छात्रों की याद में नेपाल में निकाला गया कैंडल मार्च

इजरायल में हमास द्वारा मारे गए 10 नेपाली छात्रों की याद में नेपाल के पाटन दरबार स्क्वायर के परिसर में दर्जनों छात्रों ने कैंडल मार्च निकाला।

नेपाल छात्र संघ के सदस्यों ने सोमवार शाम को एक मिनट का मौन रखा और मोमबत्तियां जलाईं। छात्र हाथों में बैनर और तख्तियां लेकर कतार में खड़े थे, जिन पर लिखा था हार्दिक संवेदना और विश्व शांति के लिए प्रार्थना करें। इजरायल में फंसे हुए अन्य नेपाली नागरिकों को शीघ्र बचाने का आह्वान किया। 

10/10/2023
8:02:30 am

Israel Palestine War Live: इजरायल के लिए पश्चिमी नेताओं का संयुक्त बयान

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज, फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और इतालवी प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने मंगलवार को एक संयुक्त बयान जारी कर इजरायल के लिए समर्थन पर जोर दिया।

10/10/2023
7:54:22 am

Israel Palestine War Live: हमास की इजरायल को चेतावनी

इजरायल के जवाबी कार्रवाई के बीच हमास के आतंकियों ने चेतावनी दी है। समाचार एजेंसी रायटर्स के मुताबिक, इस्लामी उग्रवादी हमास आंदोलन ने धमकी दी कि जब भी इजरायल बिना किसी चेतावनी के किसी फलिस्तीनी घर पर बमबारी करेगा तो वह एक इजरायली बंदी को मार डालेगा।

बता दें कि इजरायल ने 300,000 आरक्षित सैनिकों को बुलाया है और गाजा पट्टी पर नाकाबंदी लगा दी, जिससे जमीनी हमले की आशंका बढ़ गई है। 

10/10/2023
7:44:53 am

Israel Hamas War Live: म्यूजिक फेस्टिवल को बनाया हमास ने श्मशान, 260 को उतारा मौत के घाट

इजरायल के ट्राइब ऑफ नोवा म्यूजिक फेस्टिवल में हमास ने अचानक से हमला कर दिया था। इस दौरान उन्होंने कई लड़कियों को बंधक बनाया।

समाचार एजेंसी AP के अनुसार, इस हमले के दौरान एक इजरायली महिला ने अपनी आपबीती सुनाई है। महिला ने बताया कि वह हमास के आतंकियों से बचने के लिए 8 घंटे तक झाड़ियों में छुपी रही। महिला ने अपने साथ हुए अनुभवों को याद किया। इस  फेस्टिवल में कम से कम 260 लोग मारे गए है। 

10/10/2023
7:37:37 am

Israel Hamas Live: गाजा पट्टी के सभी अस्पतालों का हाल-बेहाल

समाचार एजेंसी AP के हवाले से गाजा में स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि सोमवार को गाजा पट्टी के सभी अस्पतालों में काफी भीड़भाड़ थी। बता दें कि हमास के एक बड़े आश्चर्यजनक हमले के जवाब में इजरायल ने गाजा पट्टी पर बमबारी तेज कर दी है। 

10/10/2023
7:00:53 am

Israel-Hamas War इजरायल में हमास के हमले से मरने वालों की संख्या 900 हुई

इजरायली टीवी चैनलों ने कहा कि हमास के हमले में मरने वालों की संख्या 900 हो गई है, जबकि कम से कम 2,600 घायल हुए हैं। 

10/10/2023
6:47:17 am

Israel-Hamas War लंदन में फलस्तीन और इजरायल समर्थक प्रदर्शनकारी भिड़े

इजरायल-फलस्तीन युद्ध के खिलाफ विरोध रैलियों के बीच बीते दिन लंदन में फलस्तीन और इजराइल समर्थक प्रदर्शनकारी हाई स्ट्रीट केंसिंग्टन ट्यूब स्टेशन पर भिड़ गए। हालांकि, पुलिस ने मामले को शांत करा दिया।

10/10/2023
6:05:32 am

Israel-Hamas War Live ईयू ने फलस्तीन को फंडिंग रोकी

यूरोपीय संघ (ईयू) ने फलस्तीन को विभिन्न विकास कार्यों के लिए दी जाने वाली सभी फंडिंग रोक दी है। ईयू के आयुक्त ने कहा कि फलस्तीनियों को विकास कार्यों के लिए किए जाने वाले सभी भुगतान को निलंबित किया जा रहा है, क्योंकि वो आतंकियों गतिविधियों को बढ़ा रहा है।

10/10/2023
5:58:19 am

Israel-Hamas War फलस्तीनी राष्ट्रपति ने संयुक्त राष्ट्र से इजरायली हमले को रोकने की अपील की

फलस्तीनी राष्ट्रपति ने संयुक्त राष्ट्र से गाजा में इजरायली हमले के खिलाफ हस्तक्षेप करने का आग्रह किया।

10/10/2023
5:17:39 am

Israel-Hamas War Live इजरायल ने युद्ध शुरू नहीं किया, लेकिन खत्म करेगा

हमास को कड़ी चेतावनी देते हुए इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को कहा कि इजरायल ने युद्ध को शुरू नहीं किया है, लेकिन इसे खत्म कर देगा। हमास के खिलाफ जवाबी कार्रवाई के तहत इजराइल ने 3,00,000 सैनिक जुटाए हैं। नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल युद्ध नहीं चाहता थे, यह हम पर सबसे क्रूर तरीके से थोपा गया था। 

10/10/2023
1:36:11 am

Israel-Hamas War: इजरायल ने अपने रिजर्व सैनिकों को ड्यूटी पर बुलाया

फलस्तीन और इजरायली युद्ध में दोनों तरह से मरने वाले लोगों की संख्या करीब 1200 से अधिक हो गई है। वहीं, सिर्फ इजरायल में 800 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। इस बीच, स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए इजरायल ने तीन लाख रिजर्व सैनिकों को ड्यूटी पर बुला लिया है और लड़ाई लंबी होने की आशंका जताई है। इस बीच हमास के प्रभाव वाले गाजा पट्टी इलाके में इजरायली सेना की कार्रवाई जारी है। सरकार ने उसे घेरकर हमास को नेस्तनाबूद करने का सेना को आदेश दिया है।

09/10/2023
11:47:38 pm

इजरायल के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा नरसंहारः लिब्बी वीस

इजरायल रक्षा बलों के प्रवक्ता मेजर लिब्बी वीस ने काह कि दो दिन पहले इजरायली नागरिकों ने जो देखा वह इजरायल के इतिहास में नागरिकों का सबसे भयावह नरसंहार है। उन्होंने कहा कि इस नरसंहार को शब्दों में बयां करना बहुत ही मुश्किल है।

09/10/2023
10:35:47 pm

हमास-इजरायल युद्ध से पूरी तरह बदल जाएगा Middle East: बेंजामिन नेतन्याहू

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध के दौरान इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू का बयान सामने आया है। उन्होंने कसम खाई है कि इस युद्ध से Middle East पूरी तरह से बदल जाएगा। उन्होंने कहा कि इजरायली सेना जवाबी कार्रवाई में हमास पर लगातार हमला कर रही है।

09/10/2023
10:24:40 pm

हमास एक आतंकवादी संगठनः इजरायली विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता

इजरायल के विदेश मंत्री के प्रवक्ता लियोर हयात ने कहा कि हमास एक आतंकवादी संगठन है। उन्होंने आगे कहा कि इजरायल पर हमला करने वालों को कड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। लियोर हयात ने कहा कि मध्य पूर्व में जितने भी आतंकवादी संगठन हैं, सभी का मुख्य वित्तपोषक ईरान है।

09/10/2023
8:43:26 pm

Israel-Hamas War: हमास के हमले में 800 से अधिक इजरायली नागरिकों की मौत

इजरायल में हमास के हमले और उसके बाद जारी लड़ाई में 800 से अधिक इजरायली नागरिकों की मौत हो गई है, जबकि 2500 से अधिक लोग घायल हैं। इजरायल स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि घायलों में 23 लोगों की स्थिति नाजुक बनी हुई है। वहीं, 353 गंभीर रूप से घायल हैं।

09/10/2023
7:42:11 pm

अपनी रक्षा खुद करेगा इजरायलः इजरायली विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता

इजरायली विदेश मंत्री के प्रवक्ता लियोर हयात ने कहा कि हमास द्वारा इजरायल पर हमला करने के बाद कई देशों से समर्थन प्राप्त हुआ है, जिसकी हम सराहना करते हैं। उन्होंने कहा, "हमने मध्य पूर्व, यूरोपीय संघ और अमेरिका सहित पूरी दुनिया के कई देशों और नेताओं से भारी समर्थन और एकजुटता देखी। हम इस समर्थन की सराहना करते हैं। इजरायल अपनी रक्षा स्वयं करेगा।"

09/10/2023
6:50:41 pm

इजरायल ने लेबनान सीमा पर तैनात किया सेना

फलस्तीन में हमास के आतंकियों द्वारा इजरायल पर हमला करने के बाद लेबनान से जेरूसलम में संदिग्ध घुसपैठ का खतरा बना हुआ है। वहीं, इजरायली सेना कहा कि देश में इसी घुसपैठ को नाकाम करने के लिए इजरायल-लेबनान सीमा पर सेना को तैनात किया गया है। सेना ने अपने एक बयान में कहा कि लेबनान क्षेत्र से इजरायली क्षेत्र में कई संदिग्धों की घुसपैठ के संबंध में एक रिपोर्ट मिली थी, जिसके बाद सैनिकों को तैनात कर दिया गया है।

09/10/2023
5:55:18 pm

Israel-Hamas War: गाजा पर इजरायली सेना ने किया हवाई हमला

हमास आतंकियों के इजरायल पर हमला करने के बाद इजरायली सेना गाजा पर लगातार जवाबी कार्रवाई कर रही है। वहीं, इजरायली सेना ने सोमवार को गाजा के कई जगहों पर हवाई हमला किया।

#WATCH | Visuals from Gaza as Israeli airstrikes hit it following Hamas' attack on Israel.

(Source: Reuters) pic.twitter.com/Jn4O3JFnys

— ANI (@ANI) October 9, 2023

09/10/2023
5:16:56 pm

Israel-Hamas War: इजरायल को मिला ब्रिटेन का समर्थन

हमास आतंकवादियों द्वारा इजरायल पर किए गए हमले के बाद इजरायली सेना लगातार जवाबी कार्रवाई कर रही है। वहीं, प्रधान मंत्री ऋषि सुनक के प्रवक्ता ने कहा कि ब्रिटेन हिंसा को समाप्त करने के लिए अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत इजरालय के कार्रवाई का समर्थन करता है।

09/10/2023
3:53:30 pm

Israel Hamas Live: 'ये एक बड़ी विफलता', इजरायल के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का बयान

इजरायल के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार याकोव अमिड्रोर ने कहा कि हमास के हमले के बाद इजरायल की खुफिया एजेंसियों की प्रतिष्ठा संदेह के घेरे में आ गई है। उनकी तत्परता पर सवाल उठाए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने इसे एक बड़ी विफलता करार दिया है। 

09/10/2023
3:43:18 pm

Israel Hamas Live: इजरायल हमले के बीच जर्मनी ने उठाया बड़ा कदम

इजरायल पर हुए हमास हमले के बीच जर्मनी ने बड़ा कदम उठाया है। समाचार एजेंसी AFP ने जर्मन विदेश मंत्रालय के हवाले से बताया कि जर्मनी ने फलिस्तीनी विकास सहायता को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है।

09/10/2023
3:27:18 pm

Israel Hamas War Live: इजरायली रक्षा मंत्री ने गाजा पट्टी पर 'पूर्ण घेराबंदी' का दिया आदेश

इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने सोमवार को एक वीडियो मेसैज के जरिए गाजा पट्टी पर पूर्ण घेराबंदी का आदेश दिया है। रक्षा मंत्री ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि हम गाजा पर पूरी तरह से घेराबंदी कर रहे हैं। बिजली, भोजन, पानी, गैस - सब कुछ बंद है।

09/10/2023
3:18:51 pm

Israel Hamas Live: जेरूसलम में सुनाई दी धमाकों की आवाज: समाचार एजेंसी AFP

समाचार एजेंसी AFP के पत्रकारों ने कहा कि येरूशलम में सोमवार को एंटी-रॉकेट सायरन और उसके बाद विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं। बता दें कि इजरायल की सेना लगातार तीसरे दिन दक्षिणी शहरों में हमास के आतंकवादियों से लड़ रही थी। सेना ने फलिस्तीनी हमास समूह को निशाना बनाते हुए गाजा पट्टी में भी हवाई हमले किए।

09/10/2023
3:03:51 pm

Israel Hamas Live: हमले वाले क्षेत्रों पर 'नियंत्रण': इजरायली सेना

हमास द्वारा किए गए हमले के दो दिन बाद, इजरायल की सेना ने गाजा के पास अपने दक्षिणी क्षेत्र में समुदायों के नियंत्रण की घोषणा की।

09/10/2023
2:51:12 pm

'सावधानीपूर्वक निगरानी, परिपक्वता के साथ संभालेंगे': कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों पर भारत

इजरायल-हमास युद्ध के बाद कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों पर भारत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने संवाददाताओं से सोमवार को कहा कि भारत, इजरायल-हमास के बीच चल रहे संघर्ष को ध्यान से देख रहा है और कहा कि वह अपनी ऊर्जा जरूरतों को परिपक्वता के साथ संभालेगा। जहां तक ऊर्जा क्षेत्र का सवाल है, जहां कार्रवाई हो रही है वह कई मायनों में वैश्विक ऊर्जा का केंद्र है। 

09/10/2023
2:42:54 pm

Israel Hamas Live: ईरान ने हमास के ऑपरेशन में शामिल होने के आरोपों को खारिज किया

ईरान ने सोमवार को उन आरोपों को निराधार बताकर खारिज कर दिया कि फलिस्तीनी इस्लामी समूह हमास द्वारा इजरायल पर बड़े पैमाने पर हमले में उसकी भूमिका थी। 

09/10/2023
2:12:07 pm

Israel attack: अदाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड ने कहा- हमारे सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं

अदाणी पोर्ट्स और एसईजेड लिमिटेड के प्रवक्ता ने कहा कि हमारी संवेदनाएं इजरायल के लोगों के साथ बनी हुई हैं। हम जमीन पर कार्रवाई की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं, जो दक्षिण इज़राइल में केंद्रित है, जबकि हाइफा बंदरगाह उत्तर में स्थित है। प्रवक्ता ने कहा कि हमने अपने कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उपाय किए हैं और वे सभी सुरक्षित हैं। 

09/10/2023
2:08:38 pm

Israel-Palestine Conflict पर क्या बोले AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी

इजरायल-फलस्तीन संघर्ष पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि भाजपा के एक दिवंगत ने कहा कि फलस्तीन के बारे में कहा था कि अरबों की जमीन का अधिग्रहण किया गया है। हमने फलस्तीन के साथ एकजुटता के लिए एक डाक टिकट जारी किया था... जब कांग्रेस सत्ता में आई तो इसमें बदलाव आया... ओस्लो समझौता अस्तित्व में आया, जिसमें कहा गया कि वेस्ट बैंक और गाजा में एक स्वतंत्र फलस्तीनी देश बनाया जाएगा। अब 30 साल हो गए हैं... दुनिया जानती है कि वहां अल-अक्सा मस्जिद है। गाजा पट्टी पिछले 16 वर्षों से अवरुद्ध है... यह एक खुली हवा वाली जेल है।

09/10/2023
2:01:14 pm

Israel News: गाजा में 400 से अधिक लोगों की मौत

इजरायल और हमास आतंकियों के बीच जारी जंग में इजरायल के 700 नागरिक मारे गए। वहीं, गाजा में भी 400 से अधिक लोगों की मौत हुई है। फलस्तीनी उग्रवादी समूहों का दावा है कि उन्होंने इजरायली पक्ष के 130 से अधिक लोगों को बंदी बना रखा है। 

09/10/2023
1:55:16 pm

Israel War: एक हजार हमास लड़ाकों ने इजरायल में किया घुसपैठ

इजरायल का अनुमान है कि शुरुआती घुसपैठ में 1,000 हमास लड़ाकों ने हिस्सा लिया था। न्यूज एजेंसी एपी ने यह जानकारी दी।

09/10/2023
1:34:10 pm

Israel Hamas War Live: हमास हमलों की निंदा पर फलिस्तीनी राजदूत क्या बोले?

हमास हमले की हो रही निंदा पर भारत में फलिस्तीनी राजदूत अदनान अबू अल हैजा ने कहा कि फलिस्तीनियों के बारे में क्या? इजरायली जेलों में हमारे 5,000 से अधिक लोग हैं। इजरायल में लगभग 300 लोग प्रशासनिक हिरासत में हैं, उन्हें छुड़ाने के लिए वे भूख हड़ताल करते हैं।

हमास की निंदा करने वालों को लेकर हैजा ने कहा कि वेस्ट बैंक में इजरायली और उनके निवासी जो कर रहे हैं, लोगों की उसकी निंदा करनी चाहिए। 

09/10/2023
1:23:50 pm

Israel Hamas War Live: भारत में फलिस्तीन राजदूत अदनान अबू अल हैजा ने दी हमले पर प्रतिक्रिया

भारत में फलिस्तीन के राजदूत अदनान अबू अल हैजा ने इजरायल-फलिस्तीन संघर्ष पर अपनी प्रतिक्रिया दी। समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी संघर्ष शुरू से ही बुरा होता है लेकिन हमें यह जानने की जरूरत है कि हमास ने इजरायल पर हमला क्यों किया है। 

हैजा ने कहा, इस साल की शुरुआत से अब तक इजरायलियों ने फिलिस्तीन और वेस्ट बैंक में 260 से ज्यादा लोगों की हत्या कर दी है. कोई इसके बारे में बात नहीं करता और कोई इसकी निंदा नहीं करता। इजरायली हर दिन जमीन जब्त करते हैं, बस्तियां बनाते हैं, लोगों को जेल में डालते हैं और लोगों को मारते हैं।

09/10/2023
1:00:34 pm

Israel Hamas Live: गाजा पट्टी में 123,000 से अधिक लोग विस्थापित हुए: UN

फलिस्तीनी आतंकवादियों और इजरायल के बीच संघर्ष शुरू होने के बाद से गाजा पट्टी में 123,000 से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं। संयुक्त राष्ट्र ने एक बयान जारी किया है।

संयुक्त राष्ट्र की मानवीय एजेंसी, ओसीएचए (OCHA) ने कहा कि, गाजा में 123,538 से अधिक लोग आंतरिक रूप से विस्थापित हुए हैं। वहीं, लगभग 73,000 से अधिक लोगों ने स्कूलों में आश्रय लिया है।

09/10/2023
12:32:47 pm

Israel Palestine War Live: इजरायल पर हमास के हमले के बाद वैश्विक कच्चे तेल की कीमतें बढ़ीं

इजरायल-हमास युद्ध के तीसरे दिन सोमवार को वैश्विक कच्चे तेल की कीमतें बढ़ गईं है। ब्रेंट क्रूड, जिसे अक्सर वैश्विक बेंचमार्क माना जाता है, लगभग 5 प्रतिशत तक बढ़ गया। कच्चे तेल की कीमतें 87.61 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रही थीं, जो पिछले सप्ताह के अंत से 3.52 प्रतिशत अधिक है। 

09/10/2023
12:00:17 pm

Israel Palestine Live : इजरायल में तीसरे दिन भी जारी हमास के हमले

द टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक, हमास के आतंकवादी समूहों ने लगातार तीसरे दिन इजरायल पर अपना हमला जारी रखा। कम से कम 700 लोग मारे गए हैं और 2000 से अधिक घायल हुए हैं। यह संख्या और बढ़ने की उम्मीद है।

09/10/2023
11:44:07 am

Israel Palestine Live: अमेरिका ने चीन से किया इजरायल का समर्थन करने का आह्वान

अमेरिकी सीनेट के बहुमत नेता चक शूमर ने हमास के घातक हमलों के बाद चीन से इजरायल का समर्थन करने का आह्वान किया। समाचार एजेंसी रायटर्स के मुताबिक, चक शूमर ने कहा कि वह इस बात से निराश हैं कि बीजिंग ने इजरायल के लिए कोई सहानुभूति नहीं दिखाई।

09/10/2023
11:24:41 am

Israel Palestine War Live: इजरायल में फंसे नेपाली नागरिकों को वापस लाने का प्रयास शुरू

इजरायल में हमास आतंकवादियों के चल रहे हमले में नेपाल के कम से कम 10 छात्रों के मारे जाने के बाद, नेपाल सरकार ने इजरायल में रहने वाले अपने नागरिकों से खुद को ऑनलाइन पंजीकृत करने का आह्वान किया है। नेपाल अपने नागरिकों को वापस लाने की योजना बना रही है।

इजरायली पुलिस ने 10 नेपाल छात्रों की मौत की पुष्टि की है। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है क्योंकि कुछ घायलों की हालत गंभीर है और कुछ ऐसे भी हैं जिनसे अभी तक संपर्क नहीं किया जा सका है।

09/10/2023
10:34:00 am

Israel Palestine Live: फलस्तीन और इजरायल के नागरिकों ने न्यूयॉर्क में निकाला मार्च

फलस्तीनीयों का समर्थन करने वाले प्रदर्शनकारी और इजरायल समर्थक ने रविवार को न्यूयॉर्क में मार्च निकाला। मैनहट्टन में लगभग हजारों प्रदर्शनकारी एकत्र हुए और मिडिल ईस्टमें हो रहे खूनी संघर्ष का विरोध किया। 

09/10/2023
10:26:59 am

Israel Palestine Live: इजरायल-हमास संघर्ष में केरल की एक महिला घायल

इजराइल-हमास के बीच चल रहे संघर्ष में केरल की एक महिला के घायल होने की खबर आई है। समाचार एजंसी ANI के मुताबिक, इजरायल में देखभालकर्ता के रूप में काम करने वाली केरल की एक महिला शनिवार को चल रहे इजरायल-हमास संघर्ष में घायल हो गई। उनके परिवार के अनुसार, 41 वर्षीय शीजा आनंद एक रॉकेट हमले में घायल हो गई थी।

09/10/2023
10:21:20 am

Israel Palestine Live: इजराइल और गाजा में मरने वालों की संख्या 1,100 से ऊपर

समाचार एजेंसी AFP के अनुसार, कई देशों ने लड़ाई में अपने नागरिकों के मारे जाने, अपहरण होने या लापता होने की सूचना दी है। इसमें अमेरिका, ब्राजील, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, आयरलैंड, मैक्सिको, नेपाल, थाईलैंड और यूक्रेन शामिल हैं।

09/10/2023
10:12:51 am

Israel Palestine Live: इजरायल ने गाजा में हमास के 500 से अधिक ठिकानों पर किया हमला

इजरायली सेना ने कहा है कि उसने गाजा में रात भर में हमास के 500 से अधिक ठिकानों पर हमला किया है। न्यूज एजेंसी एएफपी ने यह जानकारी दी है।

09/10/2023
10:10:17 am

Israel Palestine Live: इजरायल के 700 से अधिक नागरिकों की मौत

इजरायल पर किए गए हमास आतंकियों के हमले में अब तक 700 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, इजरायल की सेना ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए हमास के 450 से अधिक आतंकियों को मार गिराया।

09/10/2023
10:07:00 am

Israel Attack: इजरायल ने हमास के नौसैनिक मुख्यालय को किया तबाह

इजरायल की सेना ने हमास के नौसैनिक बल के मुख्यालय को तबाह कर दिया। उसने इसके साथ ही कई अन्य इमारतों पर भी हमला किया।

09/10/2023
9:45:20 am

इजराइल पर हमास के हमले के बाद मिडिल ईस्ट में बढ़ी तेल की कीमतें

समाचार एजेंसी AFP के अनुसार, हमास द्वारा इजरायल पर हमला शुरू करने के बाद तेल की कीमतें 4% से अधिक बढ़ गई हैं। शुरुआती एशियाई कारोबार में ब्रेंट 4.7% उछलकर 86.65 डॉलर और वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट 4.5% बढ़कर 88.39 डॉलर पर पहुंच गया।

 

09/10/2023
9:39:49 am

Israel Palestine War Live: 'भारत के प्रधानमंत्री से मिले समर्थन की सरहाना करते हैं'

भारत में इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन ने भारत समेत कई देशों से मिले समर्थन की सराहना की। उन्होंने कहा कि हमारा सोशल मीडिया उन लोगों से भरा है जो अपना समर्थन दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इजरायल को केवल नैतिक और राजनीतिक समर्थन की आवश्यकता है, हम जानते हैं कि जमीनी स्तर पर काम कैसे करना है।

09/10/2023
9:32:45 am

Israel Hamas War Live: इजरायल के पास युद्ध लड़ने की पूरी क्षमता

समाचार एजेंसी ANI से की गई बातचीत के दौरान भारत में इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन ने कहा कि इजरायल ने कभी किसी से नहीं कहा कि वह हमारे लिए आए और लड़े। हम अपनी लड़ाई खुद लड़ते हैं। हम नहीं चाहते कि दूसरे लोग हमारी लड़ाई लड़ें। यह सच है कि अमेरिकी आपूर्ति में हमारी मदद कर रहे हैं। हमारे पास युद्ध लड़ने की पूरी क्षमता है।

09/10/2023
9:24:38 am

Israel Hamas Live: इजरायल वायु सेना ने हमास के वरिष्ठ नौसैनिक बल से जुड़े मुख्यालय को किया नष्ट

इजरायल में हमास के हमले के खिलाफ जवाबी कार्रवाई में, इजरायल वायु सेना ने सोमवार को  आतंकवादी संगठन हमास के नेता के आवास पर हमला किया। इजरायल वायु सेना के अनुसार, वायु सेना ने तीन मंजिलों के क्षेत्र में फैले मुख्यालय और हमास के वरिष्ठ नौसैनिक बल, मुहम्मद काश्ता से जुड़े मुख्यालय पर भी हमला किया।

09/10/2023
9:19:40 am

Israel Hamas Live: 'लोगों को इस तरह गोली मारी मानो वे कीड़े-मकोड़े खा रहे हों'

संयुक्त राष्ट्र में इजरायल के स्थायी प्रतिनिधि गिलाद एर्दान ने सोमवार को हमास आतंकवादियों के युद्ध अपराधों को गंभीर बताया। उन्होंने कहा कि इस आश्चर्यजनक हमले में सैकड़ों इजरायलियों को मार डाला। उन पर ऐसे हमला किया जैसे कि वे कीड़े थे।

chat bot
आपका साथी