यूएई जाने के लिए बहरीन के हवाई मार्ग का इस्तेमाल कर सकेगा इजरायल

एक दिन पहले यानी कि बुधवार को सऊदी अरब ने यूएई जाने के लिए इजरायल की पहली वाणिज्यिक यात्री उड़ान को अपने हवाई मार्ग का प्रयोग करने की इजाजत दी थी।

By Dhyanendra SinghEdited By: Publish:Fri, 04 Sep 2020 06:50 PM (IST) Updated:Fri, 04 Sep 2020 06:50 PM (IST)
यूएई जाने के लिए बहरीन के हवाई मार्ग का इस्तेमाल कर सकेगा इजरायल
यूएई जाने के लिए बहरीन के हवाई मार्ग का इस्तेमाल कर सकेगा इजरायल

दुबई, एजेंसी। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) जाने वाले सभी विमान बहरीन के हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल कर सकेंगे। उसके इस बयान को इजरायल को अपने हवाई क्षेत्र का प्रयोग करने की इजाजत से जोड़कर देखा जा रहा है। बता दें कि कुछ दिनों पूर्व सऊदी अरब ने भी इस तरह की घोषणा की थी।

सरकारी समाचार एजेंसी बहरीन न्यूज एजेंसी (बीएनए) ने गुरुवार देर रात जारी अपने बयान में सीधे तौर पर इजरायल का नाम लिया है। बयान में यूएई के अनुरोध पर इस तरह का निर्णय लेने की बात कही गई है। एक दिन पहले यानी कि बुधवार को सऊदी अरब ने यूएई जाने के लिए इजरायल की पहली वाणिज्यिक यात्री उड़ान को अपने हवाई मार्ग का प्रयोग करने की इजाजत दी थी। बयान में बहरीन के प्रतिद्वंद्वी देशों, ईरान और कतर का जिक्र नहीं किया गया है, क्योंकि बहरीन, सऊदी अरब और यूएई ने इन देशों का बहिष्कार कर रखा है।

कतर के बाहरी हिस्से के हवाई मार्ग का इस्तेमाल

फिलहाल बहरीन से यूएई आने और जाने वाले विमान कतर के बाहरी हिस्से के हवाई मार्ग का इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि राजनीतिक विवाद के चलते दोहा ने इन देशों को अपने हवाई मार्ग का इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं दी है। वहीं, ईरान से यूएई जाने वाली फ्लाइट बहरीन के हवाई मार्ग का इस्तेमाल नहीं करती हैं।

इजरायल और यूएई की नजदीकियों से चिढ़ा ईरान

वहीं, दूसरी ओर इजराइल प्रतिनिधिमंडल संयुक्‍त अरब अमीरात (यूएई) पहुंचा हुआ है। यूएई में इजराइल प्रतिनिधिमंडल को शाही स्‍वागत किया गया। कोरोना महामारी के बीच दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल कूटनीति, व्‍यापार, विज्ञान, और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में कई मुद्दों पर समझौता किया जाएगा। इस बीच इजराइल के कट्टर प्रतिद्वंद्वी ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह देशद्रोह है। उन्‍होंने कहा कि दोनों देशों के बीच यह करार लंबे समय तक नहीं चलेगा।

chat bot
आपका साथी