ईरान में कोरोना वायरस का प्रकोप, छह लोगों की मौत, 10 नए केसों की पुष्टि

रकजी प्रांत के गवर्नर अली अगाज़ादेह ने शनिवार को आइआरएनए समाचार एजेंसी को बताया कि मध्‍य शहर अराक में हाल ही में मारे गए एक मरीज के परीक्षण में वायरस की पुष्टि हुई है।

By Ramesh MishraEdited By: Publish:Sun, 23 Feb 2020 09:45 AM (IST) Updated:Sun, 23 Feb 2020 09:45 AM (IST)
ईरान में कोरोना वायरस का प्रकोप, छह लोगों की मौत, 10 नए केसों की पुष्टि
ईरान में कोरोना वायरस का प्रकोप, छह लोगों की मौत, 10 नए केसों की पुष्टि

तेहरान, एजेंसी । ईरान ने कोरोना वायरस से छह लोगों के मौत की सूचना दी है। मरकजी प्रांत के गवर्नर अली अगाज़ादेह ने शनिवार को आइआरएनए समाचार एजेंसी को बताया कि मध्‍य शहर अराक में हाल ही में एक मरीज के परीक्षण में वायरस की पुष्टि हुई है। उसकी मौत हो गई। हालांकि, मृतक हृदय रोग से भी पीडि़त था। ईरान में यह छठीं मौत थी। सके पूर्व शनिवार को ईरानी स्वास्थ्य अधिकारियों ने नए वायरस से पांचवीं मौत की सूचना दी थी।

अधिकारियों ने कहा था कि ईरान में वायरस के 10 नए मामलों की पुष्टि हुई है। अब तक ईरान में 28 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। ईरान की राजधानी तेहरान सहित कम से कम चार अलग-अलग शहरों में वायरस के लिए लोगों का इलाज किया जा रहा है, जहां कुछ फार्मेसियों ने पहले ही मास्क और हैंड सैनिटाइजर को अनिर्वाय कर दिया है।

द. कोरिया ने दो और मौत की पुष्टि, 123 नए मामले सामने आए

दक्षिण कोरिया में रविवार को कोरोनावायरस से दो और मौतों की पुष्टि की है। यहां कोरोना वायरस के 123 नए मामले सामने आए हैं। चीन के बाद यहां सर्वाधिक मामले सामने आए हैं। कोरिया सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने एक बयान में कहा कि दक्षिणी शहर डुएगू में शिनचोनजी चर्च ऑफ जीसस नए संक्रमणों में 75 लोग शामिल हैं। चर्च के सैकड़ों सदस्य अब संक्रमित हो चुके हैं, जिसकी शुरुआत 61 वर्षीय महिला से हुई थी। 25 लाख की आबादी के साथ दक्षिण कोरिया का कोरोना वायरस से प्रभावित चौथा सबसे बड़ा शहर हैं। यहां रविवार को 90 से अधिक नए मामले दर्ज किए गए। इस शहर में कोरोना वायरस से प्रभावित कुल संख्या 247 हो गई है। उत्तरी ग्योंगसांग प्रांत का संकट काफी गंभीर है। स्थानीय लोगों को घर के अंदर रहने की सलाह दी।

 चीन में रविवार तक मरने वालों का आंकड़ा 2442 तक पहुंचा

बता दें कि चीन में घातक कोरोना वायरस से चीन में रविवार तक मरने वालों का आंकड़ा 2442 तक पहुंच गया है। जबकि स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, चीन में कुल मामलों की संख्या 76,936 तक पहुंच गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि उसे 31 प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों और शिनजियांग से शनिवार को 648 नए मामलों में 97 लोगों की मौत की सूचना मिली।

chat bot
आपका साथी