अमेरिका से तनातनी के बीच ईरान ने दो नई मिसाइलें दागीं, मारे गए शीर्ष कमांडरों पर रखा नाम

ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा कि मिसाइलें खासकर क्रूज मिसाइलें हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं।

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Thu, 20 Aug 2020 07:02 PM (IST) Updated:Thu, 20 Aug 2020 07:02 PM (IST)
अमेरिका से तनातनी के बीच ईरान ने दो नई मिसाइलें दागीं, मारे गए शीर्ष कमांडरों पर रखा नाम
अमेरिका से तनातनी के बीच ईरान ने दो नई मिसाइलें दागीं, मारे गए शीर्ष कमांडरों पर रखा नाम

दुबई, रायटर। अमेरिका के साथ तनातनी के बीच ईरान ने दो नई मिसाइलों का परीक्षण किया है। देश के सरकारी टेलीविजन पर तस्वीरें भी दिखाई गईं। ईरान के रक्षा मंत्री आमिर हातमी ने कहा कि जमीन से जमीन पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल की रेंज 1,400 किमी. है। इसे शीर्ष ईरानी कमांडर शहीद कासिम सुलेमानी का नाम दिया गया है। वहीं, क्रूज मिसाइल की रेंज 1,000 किमी. है। इसका नामकरण इराकी मिलिशिया नेता शहीद अबू महदी के नाम पर किया गया है।

ये दोनों जनवरी में बगदाद हवाईअड्डे पर अमेरिकी हमले में मारे गए थे। ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा कि मिसाइलें, खासकर क्रूज मिसाइलें हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। दो साल के अंदर अपनी रेंज को 300 से 1,000 किमी. तक बढ़ा लेना एक बड़ी कामयाबी है। हमारी सैन्य ताकत और मिसाइल कार्यक्रम आत्मरक्षा के लिए हैं। इन परीक्षणों से हमारी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी।

chat bot
आपका साथी