खाड़ी सहयोग परिषद की बैठक में नहीं आए कतर के अमीर

सऊदी अरब में रविवार को आयोजित एक बैठक का कतर के अमीर ने बहिष्कार किया।

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Sun, 09 Dec 2018 11:21 PM (IST) Updated:Sun, 09 Dec 2018 11:21 PM (IST)
खाड़ी सहयोग परिषद की बैठक में नहीं आए कतर के अमीर
खाड़ी सहयोग परिषद की बैठक में नहीं आए कतर के अमीर

रियाद, एएफपी/रायटर। सऊदी अरब में रविवार को आयोजित एक बैठक का कतर के अमीर ने बहिष्कार किया। उन्होंने अपनी जगह अपने विदेश मंत्री को बैठक में भेज दिया। अमीर के इस कदम से क्षेत्रीय कूटनीतिक विवाद पैदा हो गया।

सऊदी अरब ने छह देशों की खाड़ी सहयोग परिषद की एक दिवसीय सालाना बैठक का रविवार को आयोजन किया था। कतर के साथ पिछले डेढ़ साल से चल रहे उसके विवाद, यमन में जारी लड़ाई और इस्तांबुल स्थित सऊदी अरब के दूतावास में पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या के साये में इस बैठक का आयोजन किया गया था।

सऊदी अरब ने कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी को बैठक के लिए आमंत्रित किया था। लेकिन अमीर ने खुद न आकर अपने विदेश राज्य मंत्री को बैठक में भेज दिया।

सऊदी अरब, बहरीन और संयुक्त अरब अमीरात ने कतर पर आतंकवाद का समर्थन करने और उनके दुश्मन ईरान के साथ संबध रखने का आरोप लगाते हुए 2017 में उससे कूटनीतिक संबंध तोड़ लिए थे। कतर ने इन सभी आरोपों को गलत बताया था। उसने सऊदी अरब के प्रभाव वाले ओपेक से हटने का भी एलान किया है। कुवैत और ओमान परिषद के अन्य सदस्य देश हैं।

chat bot
आपका साथी