विमान से गिरकर अमीरात एयरलाइंस के क्रू मेंबर की हो गई मौत

अमीरात एयरलाइंस के प्रवक्‍ता ने इस घटना की पुष्टि की है। मगर इसके पीछे के वास्‍तविक कारण के बारे में पता नहीं चल सका है और जांच जारी है।

By Pratibha KumariEdited By: Publish:Fri, 16 Mar 2018 03:59 PM (IST) Updated:Fri, 16 Mar 2018 04:00 PM (IST)
विमान से गिरकर अमीरात एयरलाइंस के क्रू मेंबर की हो गई मौत
विमान से गिरकर अमीरात एयरलाइंस के क्रू मेंबर की हो गई मौत

दुबई, एजेंसी। विमान से गिरकर अमीरात एयरलाइंस के एक क्रू मेंबर की मौत हो गई है। हादसा एन्‍टेबे इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुगा। गिरने के बाद क्रू मेंबर को गंभीर चोटें आईं। उसे तुरंत अस्‍पताल ले जाया गया, मगर बचाया नहीं जा सका।

फिलहाल इस घटना के पीछे के वास्‍तविक कारण के बारे में पता नहीं चल सका है और जांच जारी है। खलीजा टाइम्‍स से बातचीत में अमीरात एयरलाइंस के प्रवक्‍ता ने कहा कि हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि 14 मार्च को हमारे केबिन क्रू का एक सदस्‍य उस वक्‍त गिर गया था, जब EK730 विमान एन्‍टेबे इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाला था। वह विमान के दरवाजे से गिरा था। घायलावस्‍था में उसे अस्‍पताल ले जाया गया, मगर दुर्भाग्‍यवश उसने दम तोड़ दिया।

प्रवक्‍ता ने आगे कहा कि हमारी संवेदनाएं उसके परिवार वालों के साथ है और हम हर संभव उनकी मदद कर रहे हैं। जांच में भी हम अधिकारियाें का पूरा सहयोग देंगे। 'डेली नेशन' के अनुसार, एक बयान में सिविल एविएशन अथॉरिटी ने कहा कि क्रू मेंबर ने इमरजेंसी डोर खोला था और दुर्भाग्‍यवश गिर गया। हालांकि इस बारे में विस्‍तार से नहीं बताया गया।

chat bot
आपका साथी