तलाक के केस में फंसा रूसी अरबपति का 35 सौ करोड़ का याच

ब्रिटिश मीडिया के अनुसार यह विश्व का सबसे महंगा तलाक है। फो‌र्ब्स के अनुसार केमीदॉव की संपत्ति 1.4 अरब डॉलर है।

By Tilak RajEdited By: Publish:Thu, 12 Apr 2018 07:50 PM (IST) Updated:Fri, 13 Apr 2018 04:57 PM (IST)
तलाक के केस में फंसा रूसी अरबपति का 35 सौ करोड़ का याच
तलाक के केस में फंसा रूसी अरबपति का 35 सौ करोड़ का याच

दुबई, रायटर। विश्व के सबसे महंगे तलाक के मामले में एक सुपर याच मोहरा बन गया है। 54 करोड़ डॉलर (35 सौ करोड़ रुपये) के याच को लेकर रूसी दंपति कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं। फिलहाल इसे दुबई सरकार ने अपने कब्जे में ले रखा है।

अदालत के दस्तावेज बताते हैं कि रूसी अरबपति फर्कद केमीदॉव के पारिवारिक ट्रस्ट को अपील का अधिकार मिल गया है, जिससे वह इस पर अधिकार को लेकर कानूनी लड़ाई लड़ सकते हैं। सूत्रों का कहना है कि याच में दो हेलीपैड व विश्व का सबसे बड़ा स्वीमिंग पूल है। दुबई इंटरनेशनल फाइनेंशियल सेंटर (डीआइएफसी) कोर्ट ने ट्रस्ट को यह अधिकार दिया है। एक ब्रिटिश अदालत ने फैसला दिया है कि आयल व गैस कारोबार के दिग्गज केमीदॉव अपनी पत्नी टेटियाना केमीदॉव को तकरीबन 56 करोड़ डॉलर अदा करेंगे।

ब्रिटिश मीडिया के अनुसार यह विश्व का सबसे महंगा तलाक है। फो‌र्ब्स के अनुसार केमीदॉव की संपत्ति 1.4 अरब डॉलर है। अमेरिकी ट्रेजरी ने उसे रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन का बेहद करीबी करार देते हुए प्रतिबंधित रूसी कंपनियों में शामिल किया था।

chat bot
आपका साथी