यूएई में घरेलू शोषण की शिकार भारतीय महिला की स्वदेश भेजने में मदद करेगा वाणिज्य दूतावास

यूएई में एक भारतीय महिला को दुबई स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने स्वदेश भेजने में मदद करने का प्रस्ताव दिया है।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Fri, 31 Jul 2020 06:53 PM (IST) Updated:Fri, 31 Jul 2020 06:53 PM (IST)
यूएई में घरेलू शोषण की शिकार भारतीय महिला की स्वदेश भेजने में मदद करेगा वाणिज्य दूतावास
यूएई में घरेलू शोषण की शिकार भारतीय महिला की स्वदेश भेजने में मदद करेगा वाणिज्य दूतावास

दुबई, प्रेट्र। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में एक भारतीय महिला को दुबई स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने स्वदेश भेजने में मदद करने का प्रस्ताव दिया है। इस महिला का घरेलू शोषण और मदद की अपील करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।

13 माह की एक बच्ची की मां ने कहा- मैं खतरे में हूं, मेरे पास पैसे भी नहीं है, मेरी मदद कीजिए

एक भारतीय पत्रकार द्वारा ट्विटर पर पोस्ट इस वीडियो में महिला रोते हुए आरोप लगा रही है कि अप्रैल, 2018 में शादी के बाद से उसे मारा-पीटा गया और मानसिक यातनाएं दी गईं। 13 माह की एक बच्ची की मां यह महिला वीडियो में कहती है, 'मैं खतरे में हूं। मैं असहाय हूं। मेरे पास पैसे भी नहीं है। मेरे परिवार से बात करने के लिए मेरे पास कॉलिंग कार्ड भी नहीं है। मैं आपसे अनुरोध करती हूं कृपया मेरी मदद कीजिए। कृपया कोई मेरी मदद कीजिए।'

भारतीय वाणिज्य दूतावास ने पीड़ित महिला को हरसंभव मदद का दिया आश्वासन

यह महिला जनवरी में यूएई पहुंची थी। वीडियो में भारतीय वाणिज्य दूतावास को टैग किया गया था। दूतावास ने ट्वीट कर बताया, 'हमें 27 जुलाई को शिकायत मिली, उसी दिन हमने उससे संपर्क किया और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। वह अब भारत लौटने की इच्छुक है और हम सुनिश्चित करेंगे कि वह जल्द से जल्द भारत रवाना हो सके।'

chat bot
आपका साथी