Coronavirus: 31 देशों में फैला कोरोना वायरस, जापान में 41 नए मामलों से हड़कंप

चीन में इस वायरस से अबतक 636 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 31 हजार से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित है।

By Manish PandeyEdited By: Publish:Fri, 07 Feb 2020 09:08 AM (IST) Updated:Fri, 07 Feb 2020 09:29 AM (IST)
Coronavirus: 31 देशों में फैला कोरोना वायरस, जापान में 41 नए मामलों से हड़कंप
Coronavirus: 31 देशों में फैला कोरोना वायरस, जापान में 41 नए मामलों से हड़कंप

योकोहामा, एजेंसियां। चीन के वुहान से शुरू हुआ घातक कोरोना वायरस दुनिया के लगभग 31 देशों में फैल चुका हैं। कोरोना वायरस से अकेले चीन में ही अबतक 636 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, जापान में भी कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जापान के सरकारी प्रसारक एनएचके के मुताबिक 41 और लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। यह सभी लोग डायमंड प्रिंसेस क्रूज जहाज पर सवार थे।

इससे पहले क्रूज पर सवार अन्य 20 लोगों में भी कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी। जापान में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 20 से बढ़कर 61 हो गई है। डायमंड प्रिंसेस क्रूज जहाज पर कुल 3 हजार 700 लोग सवार थे। सभी लोगों को 14 दिन तक क्रूज पर ही निगरानी में रका गया है।

जेनेवा में जमा होंगे स्वास्थ्य विशेषज्ञ

कोरोना वायरस के गंभीर खतरे को देखते हुए पिछले हफ्ते ही विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया था। डब्ल्यूएचओ की अगुवई में कई देशों के विशेषज्ञों का एक दल चीन का दौरा करेगा। उधर वायरस की रोकथाम के लिए जेनेवा में 11 और 12 फरवरी को सैकड़ों विशेषज्ञ जमा होंगे। दो दिनों तक चलने वाले इस सम्मेलन में दवाओं और वैक्सीन के विकास में तेजी लाने पर चर्चा की जाएगी। 

636 की मौत, 31 हजार संक्रमित

बता दें कि कोरोना वायरस पहली बार दिसंबर में चीनी शहर वुहान में पाया गया था। तब से अबतक यह 25 से अधिक देशों में फैल चुका है। चीन में इस वायरस से अबतक 636 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 31 हजार से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित है। 

chat bot
आपका साथी