शरीर के किसी भी हिस्से का इलाज कर सकेंगे नन्हे रोबोट

सफलता-वैज्ञानिकों ने बनाए रक्त कोशिकाओं के आकार के रोबोट, शरीर के उन स्थानों पर आसानी से पहुंच सकेंगे, जहां जाना है मुश्किल...

By Srishti VermaEdited By: Publish:Tue, 28 Nov 2017 09:38 AM (IST) Updated:Tue, 28 Nov 2017 09:38 AM (IST)
शरीर के किसी भी हिस्से का इलाज कर सकेंगे नन्हे रोबोट
शरीर के किसी भी हिस्से का इलाज कर सकेंगे नन्हे रोबोट

बीजिंग (प्रेट्र)। दुनियाभर के देशों में रोबोट तकनीक को विकसित करने की होड़ लगी हुई है। कोई देश रोबोट को नागरिकता प्रदान कर रहा है तो किसी देश में रोबोट को राजनेता बनाया जा रहा है। इसी कड़ी में एक कदम आगे बढ़ते हुए चीन के वैज्ञानिकों ने नन्हे रोबोट को डॉक्टर बनाने का प्रयास किया है। दरअसल, मानव शरीर के ऐसे बहुत से हिस्से हैं, जहां पहुंचना बहुत कठिन है। ऐसे में उन हिस्सों में पैदा हुई किसी बीमारी का उपचार भी मुश्किल हो जाता है। लेकिन अब ये रोबोट न केवल शरीर के उन दुर्गम स्थानों पर पहुंचकर वहां क्या बीमारी है इसका पता लगा सकेंगे, बल्कि उसके उपचार में भी मदद कर सकेंगे। इन नन्हे रोबोट्स को रिमोट के जरिए संचालित किया जा सकता है।

इन्होंने हासिल की सफलता : हॉन्ग कॉन्ग की चाइनीज यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने ऐसे बेहद छोटे रोबोट्स का झुंड तैयार किया है, जो चुंबकीय कणों की मदद से शरीर के अंदर घुसकर बीमारियों को पहचानने में मददगार होंगे। ये किसी खास कोशिका में दवाई पहुंचाने का भी काम करेंगे। आपको यह जानकर हैरत होगी कि ये रोबोट आकार में रक्त कोशिकाओं जितने अतिसूक्ष्म हैं।

इस तरह तैयार किए रोबोट : शोधकर्ताओं ने इन रोबोट्स को पानी में पाए जाने वाली काई (शैवाल) के जीवों से बनाया है। वैज्ञानिकों ने इन नन्हे रोबाट्स पर शैवाल के सूक्ष्म जीवों की परत चढ़ाई, जिसमें कुछ चुंबकीय कणों को मिलाया गया। ये रोबोट शरीर के अंदर मौजूद ढके हुए ऊतकों के भीतर जाकर भी ट्रैक किए जा सकते हैं। शैवाल के जीवों की प्राकृतिक चमक इन रोबोट्स को ट्रैक होने में मदद करती है। इसकी मदद से शरीर के उन ऊतकों तक भी पहुंचा जा सकता है जो आम तौर पर एमआरआइ की मदद से भी पकड़ में नहीं आते हैं।

इस तरह पकड़ते हैं बीमारी : इन रोबोट्स की खास बात ये है कि शरीर के भीतर बीमारी के कारण होने वाले रासायनिक बदलावों को पहचान लेते हैं। इसके चलते इनकी मदद से खतरनाक रोगों की पहचान हो सकती है।

इस तरह उपचार में करेंगे मदद : वैज्ञानिकों का मानना है कि ये नन्हे चुंबकीय रोबोट शरीर के किसी भी हिस्से में जाकर दवाई इंजेक्ट करने में सक्षम हैं। यह कैंसर जैसी बीमारियों के इलाज में काफी मददगार साबित हो सकते हैं क्योंकि ये स्वस्थ कोशिकाओं को हानि पहुंचाए बिना सीधे कैंसर कोशिकाओं पर हमला करते हैं।

यह भी पढ़ें : मंगल पर शहर के डिजाइन से जुड़ी प्रतियोगिता एमआइटी ने जीती

chat bot
आपका साथी