चीन में रेबीज की नई वैक्सीन के खिलाफ सरकार विरोधी प्रदर्शन

वैक्सीन को लेकर लोगों की आशंकाओं को तब और बल मिला जब पिछले साल इसी कंपनी की डीपीटी वैक्सीन भी गुणवत्ता जांच में फेल हो गई थी।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Mon, 30 Jul 2018 06:27 PM (IST) Updated:Tue, 31 Jul 2018 12:07 AM (IST)
चीन में रेबीज की नई वैक्सीन के खिलाफ सरकार विरोधी प्रदर्शन
चीन में रेबीज की नई वैक्सीन के खिलाफ सरकार विरोधी प्रदर्शन

बीजिंग, एएफपी। देश में बनी एक नई वैक्सीन को लेकर चीन में विरोध प्रदर्शन किया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के बाहर किए गए इस प्रदर्शन में हालांकि करीब एक दर्जन लोग ही शामिल थे, लेकिन चीन में सरकार विरोधी प्रदर्शन दुर्लभ मामला है। यह प्रदर्शन रेबीज की नई वैक्सीन को लेकर था। इस वैक्सीन की गुणवत्ता को लेकर संदेह जताया गया है। सरकार पहले ही आश्वासन दे चुकी है कि वैक्सीन बाजार में नहीं आएगी।

विरोध प्रदर्शन का एक वीडियो क्लिप ट्विटर समेत सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें कुछ लोग हाथों में बैनर थामे सरकार से अपनी जिम्मेदारी निभाने और न्याय की अपील कर रहे हैं। आमतौर पर चीन की पुलिस सरकार विरोधी प्रदर्शनों को बलपूर्वक दबा देती है और प्रदर्शनकारियों को जेल में डाल देती है। यह वैक्सीन चीन की बड़ी फार्मा कंपनी चांगचुन चांगशेन बायोटेक्नोलॉजी ने बनाई है।

वैक्सीन को लेकर लोगों की आशंकाओं को तब और बल मिला जब यह जानकारी सामने आई कि पिछले साल इसी कंपनी की डीपीटी वैक्सीन भी गुणवत्ता जांच में फेल हो गई थी। 

chat bot
आपका साथी