कचरा समझकर शख्स ने 12 लाख रुपये कूड़े में फेंके, जानिए फिर क्या हुआ उसका हाल

एक शख्स ने गफलत में 12 लाख रुपयों से भरा बैग डस्टबिन में फेंक दिया। अपनी गलती का एहसास होने पर शख्स घबरा गया।

By Arti YadavEdited By: Publish:Wed, 31 Jan 2018 11:44 AM (IST) Updated:Wed, 31 Jan 2018 12:31 PM (IST)
कचरा समझकर शख्स ने 12 लाख रुपये कूड़े में फेंके, जानिए फिर क्या हुआ उसका हाल
कचरा समझकर शख्स ने 12 लाख रुपये कूड़े में फेंके, जानिए फिर क्या हुआ उसका हाल

बीजिंग,नईदुनिया। चीन में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। एक शख्स ने 12 लाख रुपयों से भरा बैग कूड़े में फेंक दिया। घटना चीन के लियोनिंग की है। ये शख्स घर से दो बैग लेकर निकला था। एक में घर का कचरा था, तो दूसरा रुपयों से भरा हुआ था। मगर इस शख्स ने गफलत में 1,24,000 युआन यानी 12 लाख रुपयों से भरा बैग डस्टबिन में फेंक दिया। इस शख्स को अपनी गलती का तब पता चला, जब वो पैसे जमा कराने बैंक पहुंचा। क्योंकि उसके हाथ में पैसों के बजाए कचरे से भरा बैग था। 

अपनी गलती का एहसास होने पर शख्स घबरा गया और आनन-फानन में उसी डस्टबिन के पास पहुंचा, जहां उसने रुपयों से भरा बैग फेंका था। मगर यहां उसे बैग नहीं मिला। इसके बाद ये शख्स पुलिस के पास पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस अफसर ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, तो उन्हें एक शख्स कचरा पेटी से बैग उठाकर जाते हुए दिखा। मगर सीसीटीवी फुटेज की क्वालिटी खराब होने की वजह से पुलिस उस शख्स की शिनाख्त नहीं कर पाई। 

इसके बाद पुलिस ने आसपास के लोगों से पड़ताल शुरू की तो एक महिला सामने आई और उसने रुपयों से भरा बैग पुलिस को लौटा दिया। इस महिला ने पुलिस को बताया कि वह रुपयों से भरा बैग देखकर परेशान हो गई थी। इसी वजह से वो पूरी रात सो नहीं पाई। मगर जैसे ही पुलिस की पड़ताल के बारे में पता चला तो रुपयों से भरा बैग सौंप दिया। अपना बैग पाकर वेंग नाम का ये शख्स काफी खुश हो गया और महिला की ईमानदारी से इतना प्रभावित हुआ कि उसे 20 हजार रुपये बतौर इनाम दे दिए।

यह भी पढ़ें: एटीएम खोल सिर्फ तीन मिनट में उड़ा लिए 1.50 लाख

chat bot
आपका साथी