'भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा चीन' वाली CDS रावत की टिप्पणी का ड्रैगन ने किया विरोध, उकसाने का आरोप लगाया

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता वू कियान ने कहा कि चीन और भारत एक-दूसरे के लिए कोई खतरा नहीं हैं। उन्होंने कहा कि CDS द्वारा दिया गया बयान सही नहीं है. उन्होंने कहा कि भू-राजनीतिक टकराव को भड़काना गैर-जिम्मेदार और खतरनाक दोनों है।

By Nitin AroraEdited By: Publish:Fri, 26 Nov 2021 08:42 AM (IST) Updated:Fri, 26 Nov 2021 08:44 AM (IST)
'भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा चीन' वाली CDS रावत की टिप्पणी का ड्रैगन ने किया विरोध, उकसाने का आरोप लगाया
'भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा चीन' वाली CDS की टिप्पणी का ड्रैगन ने किया विरोध, उकसाने का आरोप लगाया

बीजिंग, एएनआइ। चीन ने गुरुवार को चीफ आफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बिपिन रावत की उस टिप्पणी पर विरोध जताया, जिसमें कहा गया था कि चीन, भारत के लिए सबसे बड़ा सुरक्षा खतरा है। चीन ने उलटा भारत पर 'भू-राजनीतिक टकराव' के लिए उकसाने का आरोप लगा दिया। चीन के रक्षा मंत्रालय ने सीडीएस रावत की टिप्पणी का विरोध किया और भारतीय सैन्य प्रमुख की टिप्पणियों को 'उसकानेवाला' कहा।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता वू कियान को रिपोर्ट किया, जिन्होंने कहा कि चीन और भारत एक-दूसरे के लिए कोई खतरा नहीं हैं। उन्होंने कहा कि CDS द्वारा दिया गया बयान सही नहीं है। चीन के खतरे को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करना दोनों देशों के नेताओं द्वारा निर्धारित रणनीतिक मार्गदर्शन का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि भू-राजनीतिक टकराव को भड़काना गैर-जिम्मेदार और खतरनाक दोनों है।

उन्होंने उम्मीद जताई कि भारत संयुक्त रूप से चीन के साथ क्षेत्रीय शांति की रक्षा कर सकता है। प्रवक्ता ने कहा, 'पड़ोसी देशों के रूप में, हमें उम्मीद है कि भारत पक्ष सीमावर्ती क्षेत्रों में क्षेत्रीय शांति और शांति की रक्षा के लिए चीन के साथ मिलकर काम कर सकता है और साथ में द्विपक्षीय संबंधों के सकारात्मक विकास को बनाए रख सकता है।'

यह रूस, भारत और चीन के विदेश मंत्रियों की 18वीं बैठक से एक दिन पहले आया है। बैठक, जिसकी अध्यक्षता विदेश मंत्री (ईएएम) एस जयशंकर करेंगे। डिजिटली कान्फ्रेंस आयोजित की जाएगी।

पिछले हफ्ते, भारत और चीन ने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के साथ शेष मुद्दों का शीघ्र समाधान खोजने की आवश्यकता पर सहमति व्यक्त की थी, जबकि पूरी तरह से द्विपक्षीय समझौतों और प्रोटोकाल का पालन किया ताकि शांति और शांति बहाल हो सके।

chat bot
आपका साथी