चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग को दमनकारी बताते हुए महिला ने पोस्टर पर फेंकी स्याही, गिरफ्तार

महिला ने चीनी राष्ट्रपति के एक पोस्टर पर स्याही फेंकते हुए कहा था कि शी चिनफिंग, मैं यहां आपका इंतजार कर रही हूं, आओ मुझे गिरफ्तार करो।

By Arti YadavEdited By: Publish:Tue, 17 Jul 2018 02:14 PM (IST) Updated:Tue, 17 Jul 2018 04:19 PM (IST)
चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग को दमनकारी बताते हुए महिला ने पोस्टर पर फेंकी स्याही, गिरफ्तार
चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग को दमनकारी बताते हुए महिला ने पोस्टर पर फेंकी स्याही, गिरफ्तार

शंघाई (एएफपी)। चीन में राष्ट्रपति शी चिनफिंग के पोस्टर पर स्याही फेंकने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। अमेरिका में स्थित चीनी मानवाधिकार डिफेंडर (सीएचआरडी) के कार्यकर्ता का कहना है कि जब महिला के पिता और कलाकार ने इस बात की जानकारी और उसकी दुर्दशा को सोशल मीडिया के जरिए लोगों तक पहुंचाना चाहा, तो उन्हें भी हिरासत में ले लिया गया।

28 वर्षीय दांग याओकियोनग की पहचान एक कार्यकर्ता के रूप में की गई है। दांग 4 जुलाई को ट्विटर पर लाइव हुई थी, इस दौरान उसने सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी को दमनकारी बताया था। इस वीडियो को हजारों लोगों ने रिट्वीट किया था। दांग ने चीनी राष्ट्रपति के एक पोस्टर पर स्याही फेंकते हुए कहा था कि शी चिनफिंग, मैं यहां आपका इंतजार कर रही हूं, आओ मुझे गिरफ्तार करो।

सीएचआरडी ने कहा कि इस घटना के कुछ घंटे बाद दांग के ट्विटर अकाउंट को हटा दिया गया था और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसके आखिरी ट्वीट में एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें कई पुरुष यूनिफॉर्म में उसके अपार्टमेंट के बाहर खड़े थे। सीएचआरडी ने कहा कि अधिकारी शी चिनफिंग की व्यक्तित्व की पंथ की रक्षा के लिए भाषण की आजादी को दबा रहे हैं। चीन में सरकार ने ट्विटर को ब्लॉक किया हुआ है। साथ ही कुछ अन्य बड़ी सोशल मीडिया साइट्स पर भी वहां पाबंदी है। लेकिन कुछ सॉफ्टवेयर की मदद से इन साइट्स का उपयोग किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी