वर्ल्ड लीडर बनने चला चीन, बनाएगा 2.1 बिलियन डॉलर का टेक्नोलॉजी पार्क

अब चीन 2025 तक आर्टिफिशियल टेक्नोलॉजी में मुख्य रुप से बड़ी सफलता पाना चाहता है।

By Srishti VermaEdited By: Publish:Thu, 04 Jan 2018 12:06 PM (IST) Updated:Thu, 04 Jan 2018 12:31 PM (IST)
वर्ल्ड लीडर बनने चला चीन, बनाएगा 2.1 बिलियन डॉलर का टेक्नोलॉजी पार्क
वर्ल्ड लीडर बनने चला चीन, बनाएगा 2.1 बिलियन डॉलर का टेक्नोलॉजी पार्क

बीजिंग (एएनआई)। वर्ल्ड लीडर बनने की दिशा में चीन ने अपना एक और कदम बढ़ा दिया है। टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में तेजी से विकास कर रहे चीन ने अब एक बड़े स्तर का टेक्नोलॉजी पार्क बनाने की योजना बनाई है। बताया जा रहा है कि, चीन 2.1 बिलियन अमेरिकी डॉलर का एक टेक्नोलॉजी पार्क बनाने जा रहा है। यह आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से संबंधित विकास और परियोजनाओं पर केंद्रित होगा। शिन्हुआ न्यूज एजेंसी के अनुसार, पश्चिमी बीजिंग में आने वाले पांच सालों के अंदर 54.87 हेक्टेयर क्षेत्रफल के टेक्नो पार्क का निर्माण कर लिया जाएगा। यहां लगभग 400 तरह के बिजनेस का काम किया जाएगा जहां से हर वर्ष 50 बिलियन यूआन की कमाई की उम्मीद की जा रही है।

न्यूज एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, टेक्नो पार्क में हाइ स्पीड बिग डाटा, क्लाउड कंप्यूटिंग, बायोमैट्रिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर फोकस किया जाएगा। यहां 5जी मोबाइल इंटनेट भी होगा, इसके अलावा, एक सुपर कंप्यूटर और क्लाउड सर्विसेस होंगे। गौरतलब है कि, जुलाई 2017 में चीन की सरकार ने घोषणा की थी कि 2013 से ही चीन वर्ल्ड लीडर बनने की राह पर अग्रसर है। अब चीन 2025 तक आर्टिफिशियल टेक्नोलॉजी में मुख्य रुप से बड़ी सफलता पाना चाहता है।

नवंबर के शुरुआत में चीन का हेल्थकेयर सेक्टर, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस में बहुत बड़ी क्रांति लेकर आया। इसके तहत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में परिचालन बढ़ाने के लिए हेल्थकेयर सेक्टर में बड़े पैमाने पर कम्प्यूटर प्रोग्राम्स पर तेजी से काम किया गया।

2015 में, एक बीमा समूह पिंग ने हेल्थकेयर के लिए एक मोबाइल एप्लिकेशन 'गुड डॉक्टर' लॉन्च किया जो लोगों की चुनिंदा स्वास्थ्य समस्याओं का निदान करने के लिए उन्हें डॉक्टर्स से अपॉइंटटमेंट की सुविधा प्रदान करता है। इस एप की खासियत ये थी कि इसमें मरीज की फोटो, वीडियो के माध्यम से ही बीमारियों का अधिकांश निदान कर लिया जाता है। 

गौरतलब है कि, चीनी कंपनियों द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की ये योजना 'मेड इन चाइना 2025' का एक हिस्सा है। इसके तहत चीन की स्टेट काउंसिल द्वारा उद्योगों के विकास और स्मार्ट प्रोडक्शन किये जाने की योजना है।

यह भी पढ़ें : इस देश के जनरल ने की घोषणा, कहा- खत्म होगी अराजकता

chat bot
आपका साथी